नगर पंचायत रानीगंज सभासद एसोसीएशन के चुनाव में नदीम अहमद चुने गए अध्यक्ष
रानीगंज नगर पंचायत ने बुधवार शाम को एसोसिएशन के कार्यकारणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 सवैया के सभासद मोहम्मद नदीम को सभासद एसो. का अध्यक्ष चुना गया जिसके बाद सभी सभासदों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया
उपाध्यक्ष पद पर भीठलपुर के सभासद ननकऊ सरोज महासचिव पद पर पचरास के सभासद महिमा पांडेय प्रतिनिधि अनुज पांडेय
रस्तीपुर के सभासद आफताब आलम कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए निधि पट्टी के सभासद प्रभा देवी पत्नी माता फेर मिश्र को मीडिया प्रभारी बनाया गया पुरेगोलीय के मुकीम को सचिव बनाया गया सराय सुलतानी के सभासद को मंत्री बनाया गया वही संडीला बीठालपुर बरहदा,भागीपुर ll के सभासद सदस्य नियुक्त हुए
Facebook Comments