Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

पोल में बाइक टकराई युवक की मौत में परिजनों में कोहराम मच गया बुधवर को सुबह कोहरे में युवक मोटर सायकिल से बाजार से अपने घर जा रहा था मोटर साइकिल अनियंत्रित गई और कोहरे में सड़क के किनारे बिजली के खंभे से जा टेकरी जिससे उसकी मौके आप मौत हो है


रानीगंज । बाइक से रानीगंज जा रहे संडीला गांव निवासी राजेंद्र यादव 29 वर्ष पुत्र जगरनाथ की बाइक के कोहरे के कारण बुधवार को साढ़े आठ बजे अनियंत्रित होकर संडीला में बिजली के पोल में टकरा गई राजेंद्र व साथ रहे दूसरा युवक भगेसरा निवासी राहुल गुप्ता 35 भी गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज हेतु सीएचसी रानीगंज ले गए जहां डाक्टर ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया और राहुल गुप्ता को जिला अस्पताल रेफर किया गुरुवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मौत की घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी आशा व परिजनों का रो रो कर बेहाल थे मृतक छह भाई मे पांचवें नंबर का था

Facebook Comments