बेलखरनाथ धाम में बनेगा दस लाख रुपए की लागत से स्थाई शौचालय
जल निकासी के लिए बनाई जाएगी नाली


प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में स्थित बाबा बेलखरनाथ धाम मंदिर परिसर के बाहर दस लाख रुपए की लागत से स्थाई शौचालय व नाली का निर्माण कराया जाएगा।

जिसके लिए जगह को चिन्हित किया गया। बुधवार को पौराणिक स्थल बाबा बेलखरनाथ धाम में भागवन भोलेनाथ का दर्शन पूजन करने पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कांत ने कहीं।

उन्होंने कहा कि पानी निकासी के लिए नाली निर्माण का भी कार्य मेले से पहले करा दिए जायेंगे।

डीपीआरओ ने मंदिर के मुख्य पुजारी विश्वनाथ गिरी से कहा कि साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है।

जिससे जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों व दुकानदारों को कोई समस्या न हो।

इसी महीने में शुरु हो रहा श्रावण का महीना जिसको देखते हुए लिया गया निर्णय सावन के महीने में रोज हजारों की संख्या में कावंड लेकर लोग आते हैं जल चढ़ाते हैं सदर, रानीगंज, पट्टी तीनों तहसील में सबसे मुख्य और पुराना मंदिर है बाबा बेलखरनाथ धाम।

इस दौरान बाबा बेलखरनाथ धाम के एडीओ पंचायत राजू भारतीय व ग्राम पंचायत के सचिव सुनील प्रभाकर पाण्डेय व मेला सेवा समिति के लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments