शौचालय की सफ़ाई और बर्तन धोने होंगे
सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाते हुए श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह जी ने कहा-
3 दिसंबर, 2024 से रोजाना दोपहर 12 से 1 बजे तक श्री दरबार साहिब में शौचालयों की सफाई करेंगे सुखबीर बदल
इसके बाद वह स्नान करके लंगर हॉल में जाकर 1 घंटे तक बर्तन धोएंगे. इस दौरान उनके गले में तख्ती डाली जाएगी
अमृतसर गोल्डन टैंपल ने पंजाब के पूर्व CM सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई। वो 2 दिन तक गोल्डन टैंपल के बाहर ड्यूटी करेंगे। गले में तख्ती, हाथ में बरछा रहेगा। इसके बाद वो श्री केशगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, श्री मुक्तसर साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब में भी ड्यूटी करेंगे।
इस ड्यूटी के बाद सुखबीर बादल एक–एक घंटा लंगरों में जाकर जूठे बर्तन साफ करेंगे। एक घंटा बैठकर कीर्तन करेंगे।
वहीं, 2015 में सुखबीर बादल सरकार में रहे सभी मंत्री 3 दिसंबर को गोल्डन टैंपल के बाथरूम साफ करेंगे।
सुखबीर बादल पर आरोप है कि उन्होंने राम रहीम के प्रति नरम रूख अपनाया, राम रहीम को एक मामले में सजा दिलवाने की बजाय शिकायत वापस ली, बरगाड़ी कांड में सिख युवाओं की हत्या के पीड़ितों को न्याय दिलाने में कमी रही।
सभी आरोपों पर सुखबीर बादल ने अपनी गलती स्वीकारी है।