गरीब आदमी अपना घर बनाने के लिए अपने घर से बन गया और₹300000 निकालकर अपनी मोटरसाइकिल से घर के लिए निकला था रखा बाजार में वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर चाय पीने लगा मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखें₹300000 नगर डिग्गी तोड़कर शातिर चोर लेकर फरार हो गया पीड़ित की तैयारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की सीसीटीवी फुटेज की मदद से शातिर चोर बड़ा अपराधी को कंधई पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी पुलिस के अनुसार यह शातिर अपराधी
राजेश कुमार 41 वर्ष पुत्र स्व0 जुगुलदत्त नि. मुढाडिहा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार एक लिया वह लंबे समय से फरार चल रहा था उसके ऊपर लगभग 17 मुकदमे पहले से दर्ज है जिसमें वह वांछित चल रहा लखनऊ, रायबरेली,अमेठी,सीतापुर,गोंडा, प्रतापगढ़ जनपद में उसके नेटवर्क है सभी जगह कई बार अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है छूटने के बाद वहां दुबारा कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ जिसकी वजह से उस पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ था
–शातिर अपराधी राजेश कुमार चोरी के ₹1.10 लाख के साथ गिरफ्तार
-17 संगीन मामलों में वांछित अपराधी पर कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
-सीसीटीवी और ठोस साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की
-रखहा बाजार में ₹3 लाख की चोरी का आरोपी पुलिस के शिकंजे में
-प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से अपराधियों में फैला खौफ
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बेहद शातिर और लंबे समय से वांछित अपराधी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर चोरी, डकैती, हथियार अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम समेत 17 संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कंधई मधुपुर बैंक के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के ₹1,10,000 बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में सीसीटीवी फुटेज और ठोस साक्ष्यों का उपयोग कर आरोपी तक पहुंच बनाई गई।
पूरा मामला पिछले महीने 28 अक्टूबर 2024 को पीड़ित सुरेंद्र पाल ने भारतीय स्टेट बैंक, प्रतापगढ़ से घर बनाने के लिए ₹3,00,000 निकाले थे। घर लौटते वक्त, रखहा बाजार में चाय-पानी करने के दौरान उनकी बाइक की डिग्गी से अज्ञात चोरों ने यह राशि उड़ा ली। इस घटना पर स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने घटना के जल्द खुलासे के लिये स्पेशल टीमें लगाईं। मामले की जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजेश कुमार और उसके साथी सुरेश कुमार को आरोपी के रूप में चिह्नित किया।
अपराधिक इतिहास राजेश कुमार का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला है। बलरामपुर, रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, और कुशीनगर सहित कई जिलों में उसके खिलाफ चोरी, डकैती, गिरोहबंदी, हथियार अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें बलरामपुर जिले में दर्ज डकैती और रायबरेली में शस्त्र अधिनियम व हत्या के प्रयास जैसे मामले भी शामिल हैं।
अपराध की विविधता: चोरी (धारा 379), डकैती (धारा 395, 397), और गिरोहबंदी (3(1) गैंगस्टर एक्ट)।
अन्य जिले: रायबरेली में हत्या का प्रयास और सीतापुर में चोरी के मामले।
पुलिस की कार्रवाई
अपराधी को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए मुखबिर की सूचना पर राजेश कुमार को कंधई मधुपुर बैंक के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक रज्जन राव, शिवम सिंह, हेड कांस्टेबल ऋषिकेश तिवारी, और संतोष कुमार शामिल थे।
पुलिस की बड़ी सफलता
प्रतापगढ़ पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए अब कोई जगह सुरक्षित नहीं है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई, जिन्होंने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निर्देश दिए थे। इस मामले में अन्य आरोपी की तलाश और बरामद धनराशि को जुटाने के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
राजेश कुमार पुत्र स्व0 जुगुलदत्त नि0 मुढाडिहा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा उम्र करीब 41 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- चोरी के 1,10000/-( एक लाख 10 हजार) रुपया ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 08/20 धारा 379, 411 भादवि थाना जामो जनपद अमेठी
2- मु0अ0सं0 56/21 धारा 379, 411 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3- मु0अ0सं0 895/15 धारा 380, 395, 397, 457 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
4- मु0अ0सं0 337/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर
5- मु0अ0सं0 1463/15 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर
6- मु0अ0सं0 1480/2015 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर
7- मु0अ0सं0 1484/2015 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर
8- मु0अ0सं0 1498/2015 धारा 41, 411, 413 भादिव थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर
9- मु0अ0सं0 1499/2015 धारा 3/25 A rms act थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर
10- मु0अ0सं0 1501/2015 धारा 22, 8 NDPS थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर
11- मु0अ0सं0 0787/2023 धारा 406 IPC थाना बछरावां जनपद रायबरेली
12- मु0अ0सं0 0346/2023 धारा 379, 411 IPC थाना महराजगंज जनपद रायबरेली
13- मु0अ0सं0 451/2023 धारा 34, 380, 411, 457 थाना सलोन जनपद रायबरेली
14- मु0अ0सं0 0611/2023 धारा 34, 379, 411 थाना सलोन जनपद रायबरेली
15- मु0अ0सं0 0615/2023 धारा 307 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सलोन जनपद रायबरेली
16- मु0अ0सं0 0308/2022 धारा 379, 411 IPC थाना आलमबाग जनपद लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ)
17- मु0अ0सं0 0411/2023 धारा 379, 411 थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर