सड़क हादसे में घायल युवक का इलाज़ के दौरान मौत घर में मचा कोहराम
बारात से घर लौटते समय आधी रात डी.जे. से टकराकर एक युवक घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया उसके साथ रहे उसका एक मित्र अभी भी प्रयागराज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र के गंगापुर ताजपुर गांव के रहने वाले रोहित 25 वर्ष पुत्र उमालाल बीते दो दिसंबर की रात गांव के ही अपने मित्र पिंटू 25 वर्ष के साथ दोस्त की बारात में गया था
बरात में शामिल होने के बाद आधी रात को घर लौट रहे थे। जब यह बाघराय बाजार के आगे आए तो सड़क पर ही पहले से खड़े डीजे वाली गाड़ी से जा कर टकरा गए जिससे गंभीररूप से दोनो युवक घायल हो गए।
दोनों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिए थे जहां इलाज के दौरान ही आज बुधवार रोहित की मौत हो गई।दूसरा युवक पिंटू का इलाज अभी चल रहा है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया