प्रेस नोट दिनांक 12.12.2024
थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
एसटीएफ प्रयागराज यूनिट द्वारा थाना जेठवारा पुलिस के सहयोग से 50 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
50 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
-धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता निवारण अधि0 थाना जेठवारा में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मुम्बई एसटी बस स्टेण्ड थाणे नगर के सामने से गिरफ्तार
प्रतापगढ़ ।
आज दिनांक 12.12.2024 को उ0नि0 विनय तिवारी, हे0का0 हबीब सिद्दकी, हे0का0 पंकज तिवारी, हे0का0 विकास तिवारी, आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई प्रयागराज द्वारा मु0अ0सं0 96/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ में वाँछित 50 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त अरशद पुत्र रह अली निवासी ग्राम रेडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष को दाखिल किया गया ।
-थाना जेठवारा पुलिस के सहयोग से दिनांक 09.12.2024 को एसटीएफ प्रयागराज द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर मुम्बई एसटी बस स्टेण्ड थाणे नगर के सामने से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी/ गिरफ्तारी में पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच थाणे नगर से पुलिस टीम को सहयोग प्राप्त हुआ ।
-पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेन्ज प्रयागराज महोदय द्वारा शातिर अभियुक्त अरशद उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1- अरशद पुत्र रह अली निवासी ग्राम रेडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
अरशद पुत्र रह अली निवासी ग्राम रेडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 633/17 धारा 379/411/414/419/427/467/472 भादवि0 थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
2- मु0अ0सं0-176/18 धारा 147/148/149/506/307 भादवि व 7 CLA ACT थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
3-मु0अ0सं0- 264/18 धारा 392 भादवि0 थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
4-मु0अ0सं0- 330/18 धारा 394/511/307 भादवि थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
5-मु0अ0सं0-334/18 धारा 392/504/411 भादवि थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
6-मु0अ0सं0-336/18 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
7-मु0अ0सं0-504/18 धारा 379/411 भादवि0 थाना को० नगर जनपद प्रतापगढ़
8-मु0अ0सं0-688/18 धारा 392/411 भादवि थाना सोरावं जनपद प्रयागराज
9-मु0अ0सं0- 304/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
10-मु0अ0सं0-957/21 धारा 323/354घ/506/504 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
11-मु0अ0सं0- 77/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़
12-मु0अ0सं0-75/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़
13-मु0अ0सं0- 138/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ जनपद प्रतापगढ़
14-मु0अ0सं0- 96/23 धारा 3/5ए/8 गो. वध व 11 पशु क्रूरता अधि. थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
15-मु0अ0सं0- 158/23 धारा 3/5ए/8 गो. वध व 429 भादवि थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
16.मु0अ0सं0- 82/23 धारा 323/504/506/325 भादवि थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
17-मु0अ0सं0-01/24 धारा 323/506 भादवि0 थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
18-मु0अ0सं0-524/18 धारा 2/3 गैगेस्टर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
गिरफ्तारी पुलिस टीम-
STF प्रयागराज यूनिट निरीक्षक उ0नि0 विनय तिवारी, हे0का0 हबीब सिद्दकी, हे0का0 पंकज तिवारी, हे0का0 विकास तिवारी, आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय ।
जेठवारा पुलिस और STF ने पकड़ा 1 लाख का इनामियां जाने पूरी खबर
Facebook Comments