Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा प्रतापगढ़ के 14 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई


पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग
डीएम और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की
महिला उपनिरीक्षकों और महिला आरक्षियों ने संभाली परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की कमान
परीक्षा नकल-विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली

प्रतापगढ़: जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा और अनुशासनपूर्ण व्यवस्था के बीच सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह परीक्षा जिले के 14 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें प्रशासन ने परीक्षा को नकल-विहीन और शुचितापूर्ण बनाए रखने के लिए तकनीकों का सहारा लिया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की निगरानी, सीसीटीवी कैमरों और प्रश्न-पत्र खोलने के लिए एसएमएस कोड आधारित प्रक्रिया अपनाई गई।

परीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एएसपी (पश्चिमी) संजय राय और एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने भी अलग अलग केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा में लगे कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए अधिकारियों ने किसी भी अनियमितता की संभावना को समाप्त करने के लिए सतर्कता बरती।

महिला परीक्षार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक केंद्र पर महिला उपनिरीक्षकों और महिला आरक्षियों ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। जिले में प्रशासन ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया था, जिसका पालन भी कराया गया । इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ियां और कैलकुलेटर जैसे सभी प्रतिबंधित वस्तुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई।

परीक्षा में कुल 5952 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। प्रथम पाली में 2714 और द्वितीय पाली में 2695 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या क्रमशः 3238 और 3257 रही। कड़ी निगरानी और सख्त नियमों के चलते परीक्षा पूरी तरह नकल-विहीन रही, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की शिकायत दर्ज नहीं हुई।

Facebook Comments