Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों में हो देर शाम मुठभेड़ एक बदमाश के पैर में लगी गोली दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा मौके से हुआ फरार दूसरे बदमाश को पैर में लगी गोली से घायल पुलिस उपचार के लिए ले गई अस्पताल

प्रतापगढ़। बीते 23 दिसंबर को लखनऊ के रहने वाले अशोक कुमार प्रयागराज अपनी बॉलरों ले कर जा रहे थे रस्ते में  जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के बीसपहैया के पास दो युवक आए और सड़क दुर्घटना में घायल होने की बात बता कर उसकी गाड़ी में बैठ गए उसकी उसको तमंचा दिखाकर उसकी गाड़ी को लूट लिया और लेकर फरार हो गए उनके चंगू में छूटने के बाद पीड़ित थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी पुलिस तभी से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी आज देर शाम  सूचना पर पुलिस पहुंची की मुठभेड़ हो गई

प्रतापगढ़। जनपद के थानाक्षेत्र कुण्डा के शेखपुर आशिक हथिगवां रोड पर थाना कुण्डा पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान 01 शातिर तालिब पुत्र नजीर निवासी स्टेशन रोड करबला थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को लूट की बलेनो कार सहित पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया।

  बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगी है ।  तालिब के कब्जे से लूट की बलेनो सिग्मा कार एक  तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । मुठभेड़ में घायल मोहम्मद तालिब को उपचार के जिला अस्पताल भेजा गया ।

उसके साथ रहे उसके साथी ने रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पकड़े गए लूटेरा द्वारा बताया गया कि दूसरे अभियुक्त का नाम हिमांशु यादव जो बिहार बाजार थाना बाघराय का रहने वाला है । मुठभेड में थाना हथिगवां के उ0नि0 रामकृष्ण वर्मा को गंभीर चोटे आई है । जिनको ईलाज हेतु एस0आर0एन0 प्रयागराज भेजा गया है ।


पुलिस के अनुसार उपरोक्त कार नीले रंग की बलेनो सिग्मा को दिनांक 23.12.2024 को प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर लूटा गया था । जिसके संबंध में थाना कुण्डा में अभियोग पंजीकृत है । नियमानुसार अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

Facebook Comments