Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

आगामी महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिनांक 25-12-2024 से 13-01-2025 तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान –

➡️ एसपी प्रतापगढ़ ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस को किया अलर्ट

➡ ऑपरेशन सत्यापन एवं ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा की गई सघन चेकिंग

➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत जनपद प्रतापगढ़ में मोहल्ला, कालोनी, कस्बो, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले किरायेदारों, परिवारों, व्यक्तियों तथा ठेकेदारों, मजदूरों, स्वीपरों का प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा किया जा रहा है सत्यापन
➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा गठित 25 टीमों द्वारा कुल 506 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 33 संदिग्धों पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए 392 संदिग्धों को दी गई चेतावनी व 15 व्यक्तियों का किया गया सत्यापन
➡️ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत की गई चेकिंग
➡️ ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा गठित 34 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 449 संदिग्ध व्यक्तियों की चेक किया गया, 05 पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए 411 व्यक्तियों को दी गई चेतावनी
➡️ प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान विभिन्न अभियोगों से संबंधित 05 वांछित व मुठभेड के दौरान 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया ।
➡️ महाकुम्भ मेला क्षेत्र की विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था हेतु बनाया गया है सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह

अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज श्री भानु भास्कर एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) के नेतृत्व में दिनांक 31.12.2024 को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आगामी महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत,
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रह कर ऑपरेशन सत्यापन के तहत जनपद प्रतापगढ़ में मोहल्ला, कालोनी, कस्बो, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले किरायेदारों, परिवारों, व्यक्तियों तथा ठेकेदारों, मजदूरों, स्वीपरों का सत्यापन किया जा रहा है । ऑपरेशन सत्यापन के लिये गठित 25 टीमों द्वारा कुल 506 संदिग्धों को चेक किया गया तथा 33 संदिग्धों पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए 392 संदिग्धों को चेतावनी दी गई तथा 15 का सत्यापन किया गया । ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत चेकिंग की जा रही है । ऑपरेशन सप्त चक्रीय के लिये गठित 34 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 449 संदिग्ध व्यक्तियों की चेक किया गया, 05 पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए 411 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई ।
देखभाल क्षेत्र/ सत्यापन/ संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेकिंग के दौरान, मान्धाता पुलिस व स्वॉट टीम से हुई, मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त फुल्लू उर्फ सुहैल पुत्र जुबैर के दाहिने पैर में लगी गोली व अन्य 01 अभियुक्त दिलशाद पुत्र जुबैर को गिरफ्तार किया गया। थाना हथिगवां पुलिस द्वारा अभियुक्ता द्वारा अपने पति की गला दबाकर हत्या करने से संबंधित 01 वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार, थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना रानीगंज पुलिस द्वारा 05 अदद देशी बम बरामद 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना लालगंज पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 105 बीएनएस में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । आगामी महाकुम्भ मेला - 2025 दिनांक 13-01-2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 26-02-2025 तक चलेगा । जिसमें देश-विदेश के सभी भागों से तीर्थयात्री, श्रद्धालुगण, पर्यटक, स्नानार्थीगण आयेंगे । सम्पूर्ण भारत सहित विदेशों में तीर्थराज प्रयागराज का विशेष महत्व है । जिसके कारण देश-विदेश में महाकुम्भ आकर्षण का केन्द्र बिन्दु भी रहेगा । सुरक्षा की दृष्टि से महाकुम्भ मेला अत्यन्त संवेदनशील है । मेले के दौरान विगत कुम्भ की अपेक्षा न केवल अधिक संख्या में श्रद्धालुगण आगमन करेंगे बल्कि बड़ी संख्या में सुरक्षा प्राप्त विशिष्ट महानुभावों का भी आगमन होगा । *महाकुम्भ मेला क्षेत्र की विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था हेतु सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया गया है ।*

Facebook Comments