Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

प्रेस-नोट दि0- 02.02.2025, थाना-संग्रामगढ़, जनपद- प्रतापगढ़

थाना संग्रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत संग्रामगढ़ से जलेश्वरगंज रोड़ पर ग्राम प्रतापपुर चेरगढ़ के पास थाना संग्रामगढ़ पुलिस व स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार ।

घायल समीर अहमद उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी संग्रामगढ़ भेजा गया था, जहां से डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया ।

शातिर अभियुक्त समीर अहमद उपरोक्त पर थाना संग्रामगढ़, थाना मानिकपुर में लूट, चोरी जैसे  05 अभियोग पंजीकृत है ।

अभियुक्त समीर अहमद के कब्जे से लूट का 01 मोबाइल, 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया ।

                  पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 02.02.2025 को रात्रि को ASP(W) श्री संजय राय व CO लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के नेतृत्व मे थाना संग्रामगढ़ पुलिस व स्वाट टीम द्वारा थाना संग्रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत संग्रामगढ़ से जलेश्वरगंज रोड़ पर ग्राम प्रतापपुर चेरगढ़ के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित 01 शातिर अभियुक्त समीर अहमद पुत्र सिराज अहमद उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी पुरेअली नक्कीपुर थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ के बाएं पैर में लगी गोली एवं मौके से गिरफ्तार किया गया है । घायल समीर अहमद उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी संग्रामगढ़ भेजा गया था, जहां से डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया । 01 बदमाश मौके से रात्रि में अंधेरे व भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला । अभियुक्त समीर अहमद के कब्जे से लूट का 01 मोबाइल, 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना संग्रामगढ़ में लूट के अभियोग में वांछित था । शातिर अभियुक्त समीर अहमद उपरोक्त पर थाना संग्रामगढ़, थाना मानिकपुर में लूट, चोरी जैसे लगभग 05 अभियोग पंजीकृत है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । घटना से संबंधित अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।

https://youtube.com/shorts/r0jKLsW1RtA?si=YJLFGN0dszyHdRfk

दिनांक 15.01.2025 को वादी अपने ससुराल नौढियाडीह से वापस अपने घर विजयीमऊ आ रहा था । जैसे ही साडा हर्षपुर के लाला का पुरवा गांव के पास 4 नकाब पोस अज्ञात बदमाश रास्ते मे खडे होकर वादी की मोटर साइकिल को रोककर एवं तमन्चा सटाकर जेब से रुपया, एन्ड्रान्डर फोन व मोटर साइकिल छीनकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना संग्रामगढ़ में मु0अ0सं0 07/2025 धारा 309(9),352,351(3) बीएनएस बनाम 4 नकाब पोस अज्ञात बदमाश का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

शातिर अभियुक्त समीर अहमद पुत्र सिराज अहमद उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी पुरेअली नक्कीपुर थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0सं0 134/2024 धारा 305ए, 317(2) बीएनएस थाना मानिकपुर, प्रतापगढ़ ।
02-मु0अ0सं0 169/2024 धारा 303(2),317(2), 317(4) बीएनएस थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ ।
03-मु0अ0सं0 170/2024 धारा 305, 331(4),317(2), 317(4) बीएनएस थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ ।
04-मु0अ0सं0 53/2024 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना मानिकपुर, प्रतापगढ़ ।
05-मु0अ0सं0 07/2025 धारा 309(9),352,351(3) बीएनएस थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments