Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से इस वक्त की बड़ी और खबर है जहां पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में बनी स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है प्रतापगढ़ की स्पेशल पुलिस टीम ने अंजाम दिया है जनपद प्रतापगढ़ में काफी दिनों से बकरी बकरों की हो रही थी चोरी

आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में यह खबर सुनने को मिलती थी कि आज चोरों ने इस गांव में ये थाना क्षेत्र में आधार दर्जन कहीं एक-दो दिन बकरियां चोरी की है आए दिन हो रही चोरियों को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ के शानदार पुलिस अधीक्षक ने खुलासे के लिए अपनी स्पेशल टीम को लगाया था

प्रतापगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने अपने बेहतरीन कार्यों से और तमाम साथियों का सहारा लेते हुए 41 चोरी हुई बकरियों को बरामद कर एक चोर को भी गिरफ्तार किया है यह सारी बरामदगी जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र सांगीपुर से हुई है कल यानी 4 फरवरी को पुलिस ने साहिबबकरियां बरामद की है और आज 11:00 बजे प्रतापगढ़ पुलिस लाइन के साईं कॉम्प्लेक्स में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने प्रेस के सामने पूरे मामले का विवरण दिया चोरी हुई बकरियों को पाने के बाद किसानों ने प्रतापगढ़ पुलिस टीम का धन्यवाद किया

इस संबंध में थाना मांधाता और रानीगंज में तीन-तीन मुकदमे पंजीकृत हुए थे जनपद के थाना सांगीपुर क्षेत्र के कुरैशी का पुरवा से बरामद हुई है सभी बकरियां छुपा कर रखे गए थे चोरों के पास से अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया है


थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

👉 गरीब पशुपालकों की संपत्ति बचाने में जुटी प्रतापगढ़ पुलिस, बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ 41 चोरी की बकरियां बरामद

👉 प्रतापगढ़ में पुलिस ने 41 चोरी की बकरियां बरामद कर बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया।

➡️ छापेमारी में एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, चोरी की बकरियां कुरैशी का पुरवा में छिपाई गई थीं।

➡️ पकड़े गए आरोपी अंसार उर्फ चितऊ से अवैध तमंचा, कारतूस और नकद बरामद, कई संगीन मामलों में वांछित था।

➡️ गरीब पशुपालकों की आजीविका पर चोट करने वाले चोरों पर पुलिस की सख्ती, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

➡️ प्रतापगढ़ पुलिस ने साबित किया कि सिर्फ अमीरों की नहीं, जरूरतमंदों की संपत्ति की रक्षा भी उनकी प्राथमिकता है।

➡️ एसपी द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिये थाना सांगीपुर पुलिस टीम व स्पेशल टीम को को प्रशस्ति- पत्र, नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजीका में उत्त्म प्रविष्टि हेतु दिये गये निर्देश

प्रतापगढ़:-
गरीब पशुपालक के लिए सोना-चांदी नहीं, बल्कि उनकी बकरी ही असली संपत्ति होती है। जब किसी अमीर का सोना-चांदी लूटा जाता है, तो पुलिस तुरंत हरकत में आती है, समाज में हंगामा मचता है, घटना की चर्चा होती है, लेकिन जब किसी पशुपालक की बकरी चोरी होती है, तो इसे आमतौर पर हल्के में लिया जाता है। जबकि हकीकत यह है कि यह उनके जीवनयापन का मुख्य साधन होता है। ऐसे में प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सांगीपुर व स्पेशल टीम ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया और 41 चोरी की बकरियां बरामद करने में सफलता प्राप्त की। कुल बरामद बकरियों का मूल्य करीब पांच लाख के आसपास है।

➡️ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, चोरी की बकरियां बरामदः-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी द्वारा संयुक्त रुप से अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 04 फरवरी 2025 को थाना सांगीपुर पुलिस और स्पेशल टीम देउम चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुरैशी का पुरवा, थाना उदयपुर में कुछ चोर चोरी की गई बकरियों को छिपाकर रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई और बिना देर किए बताए गए स्थान पर पहुंची। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि कुछ लोग मौके से भागने लगे।

पुलिस टीम ने उस स्थान को चारों ओर से घेर लिया। कुछ पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर ही बकरियां संभालने के लिए छोड़कर बाकी टीम ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंसार उर्फ चितऊ (निवासी भैंसना, थाना सांगीपुर) के रूप में हुई। उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और 2000 रुपये बरामद हुए।

➡️ गिरफ्तार आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे – गिरफ्तार आरोपी अंसार उर्फ चितऊ का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया, जिसमें पता चला कि उसके खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह विभिन्न थानों में कई गंभीर अपराधों में वांछित था। वहीं, फरार आरोपियों की पहचान वावी उर्फ साकिर और मोनू कुरैशी के रूप में हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस की तत्परता से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर 41 चोरी की बकरियों को बरामद किया। ग्रामीणों के लिए यह एक बड़ी राहत की बात है, क्योंकि बकरी उनकी आजीविका का मुख्य साधन होती है। बकरी चोरी की घटनाओं से गरीब परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस के प्रयासों की जमकर सराहना की।

प्रतापगढ़ पुलिस ने इस कार्रवाई से स्पष्ट कर दिया कि वह न केवल बड़े अपराधों पर नजर रख रही है, बल्कि गरीबों की संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए भी पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तः अंसार उर्फ चितऊ पुत्र नासिर निवासी भैंसना थाना सांगीपुर, प्रतापगढ़ उम्र 35 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 986/2017 धारा 395, 396, 377, 412,भादवि थाना गौरीगंज, अमेठी ।
02- मु0अ0सं0 336/20 धारा 307, 323, 325, 379, 506 भादवि थाना संग्रामपुर, अमेठी ।
03- मु0अ0सं0 56/09 धारा 3/2025 आर्म्स एक्ट थाना सांगीपुर प्रतापगढ़ ।
04- मु0अ0सं0 305/2023 धारा 341, 323, 506 व 3(द), 3(1)ध, 3(2)5ए एससी/ एसटी एक्ट थाना सांगीपुर, प्रतापगढ़ ।
05- मु0अ0सं0 161/019 धारा 323, 427, 504, 506 भादवि थाना सागीपुर, प्रतापगढ़ ।
06- मु0अ0सं0 289/023 धारा 323, 325, 341, 504, 506 भादवि थाना सांगीपुर, प्रतपागढ़।
07- मु0अ0सं0 18/2025 धारा 331(2), 305 बीएनएस थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
08- मु0अ0सं0 22/2025 धारा 331(2), 191(2) बीएनएस थाना मान्धाता, प्रतापगढ़।
09- मु0अ0सं0 23/2025 धारा 331(2), 305 बीएनएस थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
10- मु0अ0सं0 29/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
11- मु0अ0सं0 30/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
12- मु0अ0सं0 31/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।

बरामदगी-
01- 41 अदद बकरियां बरामद । 02- 01 अदद मोटर साइकिल यूपी 72 बीआर 1347 बरामद । 03- 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस बरामद ।

भागे हुए अभियुक्तों का विवरण-
01- वावी उर्फ सकीर पत्र बुतनू उर्फ ऊशराइल निवासी कुरैशी का पुरवा राहाटिकर थाना उदयपुर प्रतापगढ़ ।
02- मुन्नी उर्फ पुत्र सुन्दी निवासी कुरैशी का पुरवा राहाटिकर थाना उदयपुर प्रतापगढ़

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
थानाध्यक्ष उ0नि0 मनीष कुमार त्रिपाठी व मय हमराह उ0नि0 रोहित कुमार, उ0नि0 ज्ञानेंद्र कुमार ,उ0नि0 इंद्रेश कुमार, कां0 मुकेश, का0 विष्णु शर्मा, का0 नरेश कुमार, का0 औतार सिंह

स्पेशल टीम के प्रभारी निरीक्षक गुलाब चन्द्र सोनकर मय हमराह हे0का0 महेश कुमार सिंह, का0 राहुल यादव, का0 अमोघ सिंह, का0 सुनील यादव, का0 आनंद यादव, का बृजेश कुमार सिंह, का0 विरेन्द्र यादव

👉प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की विभिन्न घटनाओं में चोरी का माल बरामद किया गया जिसका विवरण निम्नवत है-

1. दिनांक 13.11.2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत चौक घंटाघर के पास आरोपीगणों द्वारा सादा वस्त्रों में फर्जी पुलिस बनकर वादी के बैग (बैग में रखे जेवरात) को वादी से लेकर भाग जाने के प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

एसटीएफ लखनऊ यूनिट द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस के सहयोग से 50 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
-15 अदद पीली धातु की चैन, 02 अदद मोबाइल फोन एंड्राइड, 02 अदद ट्राली बैग बरामद

2. 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक, कारतूस व जेवरात चोरी होने के संबंध में थाना अंतू में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

थाना लालगंज पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 01 शातिर/ इनामिया अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं अन्य 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद-

3. दिनांक 02.10.2024 को आरोपीगणों द्वारा वादी के घर के पास से वादी की बकरी चोरी करने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बाघराय में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

-थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत नहर पुलिया से 01 अदद चोरी की बकरी व 01 अदद मोटर साइकिल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

4. दिनांक 18.12.2024 को थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 01 अदद बकरा बरामद किया था। 01 मोटर साइकिल(टीवीएस स्टार स्पोर्ट) अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज की गई थी।

5. दिनांक 03/04-01-2025 को वादी के फार्म हाउस ग्राम त्रिलोकीपुर बरिस्ता से 22 बकरियां चोरी कर एक पिकअप/ डाला से ले जाने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 01.02.2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय 01 शातिर अपराधी व चोरी के अभियोग से संबंधित 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 04 बकरियां, घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा पिकअप/ डाला तथा बिक्री के 2390 रूपये बरामद

6. दिनांक 09-01-2025 को थाना रानीगंज के कस्बा रानीगंज में किराना की दुकान से 01 साइकिल चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना रानीगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

थाना रानीगंज पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के पचरास सरकारी खाद समिति दुकाने के पास से चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को चोरी की साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार
अभियुक्त के पास से चोरी के 01 साइकिल व निशानदेही पर चोरी की और 05 साइकिल बरामद।

7. वादी मुकदमा व उसका लड़का भारतीय स्टेट बैंक से घर बनवाने हेतु तीन लाख (300000) रुपया अपने खाते से निकाल कर घर वापस आ रहा था। वापस आते समय रखहा बाजार मे मोटर साइकिल सड़क के किनारे खड़ी करके चाय पानी करने लगे तभी मोटर साइकिल की डिग्गी मे रखा 3,00, 000/- रुपये (तीन लाख) डिग्गी तोड़कर अज्ञात व्यक्त्यिों द्वारा चोरी कर लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना कंधई पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

दिनांक 04-12-2024 को थाना कन्धई पुलिस द्वारा मुधुपर बैंक के पास से मदाफरपुर की तरफ जाने वाली रोड से चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्त के पास से चोरी के 01 लाख 10 हजार रुपये बरामद किये गये थे।

8. दिनांक 23-10-2024 को थाना सांगीपुर क्षेत्रांर्तगत कस्बा सांगीपुर में टीवीएस एजेंसी के पास से साइकिल चोरी करने के प्रकरण में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सांगीपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 17-11-2024 को थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना से संबंधित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद साइकिल व उसकी निशानदेही पर चोरी की 07 और साइकिल बरामद।

9. दिनांक 07.08.2024 को वादी की किराये की दुकान से आरोपी द्वारा मकान का ताला काटकर दुकान के अन्दर से 03 ई रिक्शा बैटरी चोरी करने के संबंध मे थाना सांगीपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 09.08.2024 को थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 03 अदद चोरी की ई रिक्शा बैटरी बरामद।

10. थाना कोतवाली देहात में चोरी की अर्टिगा कार के संंबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दिनांक 01.08.2024 को चोरी की 01 अर्टिगा कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कोतवाली देहात)-

11. ट्रक के चोरी के संबंध में जानकारी वादी को दि0 14-01-2025 को पेट्रोल पम्प जाने पर पता चला। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना आसपुर देवसरा में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 24.01.2025 को थाना आसपुर देवसरा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त गिरफ्तार व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 15000/- रुपये बरामद किये गये ।

12. दिनांक 19.07.2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत विक्रमपुर में चोरी करने के संबंध में थाना कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 22.07.2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर के बगल खाली मकान के पास एक अदद इन्वर्टर, एक अदद स्टेबलाइजर, एक अदद बैटरा एलआईवी फास्ट 160एएच, एक अदद बैटरा वी गार्ड एक अदद एलसीडी टीवी बरामद किया गया ।

13. दिनांक 30.07.2024 को थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित 01 मॉनिटर, 01 माउस, 01 डीवीआर(क्षतिग्रस्त), 02 कैमरा, बिजली का केबिल लगभग 25 फीट, 03 टूटा हुआ ताला व 10 हजार रूपये व 01 जेनरेटर की बैटरी (अमर राजा कम्पनी) बरामद ।

Facebook Comments