भाई के साथ महाकुंभ में अमृत स्नान करने के लिए गए पानी में समय 24 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं पता चल सका दो भाई वह गांव के अन्य लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए घर से निकले और स्नान करने के दौरान बड़े भाई का पैर फिसलने से वह पानी में समा गए खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया

पिपरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले रमेश कुमार 48 अपने छोटे भाई बिन्नू गांव के ही लगभग दर्जनों लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए सभी लोग साथ आए हुए थे सभी लोग मंगलवार दोपहर संगम में स्नान कर रहे थे स्नान करते समय रमेश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गए छोटा भाई बिन्नू चिल्लाया मदद के लिए गोताखोर हो रहा है खोजबीन किया लेकिन रमेश का पता नहीं चल सका बिन्नू ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी पुलिस सीज और गोताखोरों की मदद से रमेश को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका

उधर पानी में डूबने की खबर जैसे ही परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया परिजन रोने बिलखने लगे इसके बाद परिजन प्रयागराज महाकुंभ के लिए भी रवाना हो गए पुलिस लगातार रमेश को ढूंढने का प्रयास कर रही है फिलहाल अभी तक उनका पता नहीं चल सका

Facebook Comments