प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, चार श्रद्धालुओं की मौत
महाकुंभ स्नान कर अयोध्या जाते वक्त राजगढ़ के पास हुआ हादसा
प्रतपगढ़ के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 3 घयाल है। ये सभी श्रद्धालु झारखंड और कोलकता से ताल्लुक रखते थे और सभी अयोध्या रामलला का दर्शन करने के बाद महाकुंभ प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे थे।
यह हादसा देहात कोतवाली इलाके के राजगढ़ गांव के पास हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी पुलिस ने दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है। मरने वाले श्रद्धालु रामगढ़ झारखंड और टीटागढ़ कोलकता के रहने वाले थे। उनकी पहचान की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई है।
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे।
Pratapgarh-भीषण सड़क हादसा, चार श्रद्धालुओं की मौत..! पढ़ें
Facebook Comments