थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत वनपुरवा पेट्रोल पंम्प के पास थाना पट्टी व थाना आसपुर देवसरा की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में 01 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं अन्तर्जनपदीय 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

घायल सोनू तिवारी उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी पट्टी भेजा गया था, जहां से डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया ।

अभियुक्त सोनू तिवारी उपरोक्त पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, छेड़खानी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग 09 अभियोग पंजीकृत है ।

अभियुक्त ओमप्रकाश दुबे उपरोक्त जनपद सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट जैसे लगभग 19 अभियोग पंजीकृत है ।

अभियुक्तों के कब्जे से लूट की 01 पीली धातु की चैन, घटना में प्रयुक्त (बिना नंबर प्लेट) मोटर साइकिल एवं 02 अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 28.02.2025 को रात्रि को ASP(E) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व CO पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के नेतृत्व मे थाना पट्टी व थाना आसपुर देवसरा की संयुक्त टीम द्वारा थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत वनपुरवा पेट्रोल पंम्प के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित 01 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त सोनू तिवारी पुत्र रूद्रमणि तिवारी निवासी अखंडनगर थाना अखण्ड नगर, जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 35 वर्ष के दाहिने पैर में लगी गोली एवं अन्य 01 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त ओमप्रकाश दुबे पुत्र कृपा शंकर दुबे निवासी सिंघपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । घायल सोनू तिवारी उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी पट्टी भेजा गया था, जहां से डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया ।

अभियुक्तों के कब्जे से लूट की 01 पीली धातु की चैन, घटना में प्रयुक्त (बिना नंबर प्लेट) मोटर साइकिल एवं 02 अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पट्टी में लूट के अभियोग में वांछित था । अभियुक्त सोनू तिवारी उपरोक्त पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, छेड़खानी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग 09 अभियोग पंजीकृत है एवं अभियुक्त ओमप्रकाश दुबे उपरोक्त जनपद सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट जैसे लगभग 19 अभियोग पंजीकृत है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

दिनांक 27.02.2025 को वादी अपनी पत्नी के साथ थाना आसपुर देवसरा के पचैरी गाँव अपने रिस्तेदारी में जा रहा था। रास्ते में अजय वादी की पत्नी बाथरुम करने लगी वापस आते समय थाना क्षेत्र पट्टी के सदहा गांव पट्टी अमरगढ़ रोड़ पचौरी मोड़ के पास 01 मोटर साइकिल पर सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा गले में पहनी सोने की चैन छीनकर भाग गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पट्टी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ओमप्रकाश दुबे पुत्र कृपा शंकर दुबे निवासी सिंघपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष का आपराधिक इतिहास-


01-मु0अ0सं0 348/2023 धारा 392,411 भादवि थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर ।
02- मु0अ0सं0 296/2015 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर ।
03- मु0अ0सं0 371/2020 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना एंटी थैफ्ट जनपद प्रतापगढ़ ।
04- मु0अ0सं0 75/2018 धारा 406, 504,506 भादवि थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़।
05- मु0अ0सं0 84/2021 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
06- मु0अ0सं0 121/2018 धारा 304 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
07- मु0अ0सं0 123/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
08- मु0अ0सं0 309/2020 धारा 323,324, 392,427,506 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
09- मु0अ0सं0 365/2014 धारा 306, 309,332, 353,506 भादवि थाना अकबरपुर जनपद अंबेडकर नगर ।
10- मु0अ0सं0 142/2013 धारा 392 भादवि थाना मदरसा जनपद अंबेडकरनगर ।
11- मु0अ0सं0 02/2011 धारा 110जी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
12- मु0अ0सं0 224/2010 धारा 379,389,506 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
13- मु0अ0सं0 110/2012 धारा 392,411 भादवि थाना अखण्ड नगर सुल्तानपुर ।
14- मु0अ0सं0 111/2012 धारा 307 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर ।
15- मु0अ0सं0 112/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर ।
16- मु0अ0सं0 160/2012 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना अखण्ड नगर सुल्तानपुर ।
17- मु0अ0सं0 121/2010 धारा 201,302 भादवि थाना कादीपुर सुल्तानपुर ।
18- मु0अ0सं0 625/2011 धारा 302 भादवि थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर ।
19- मु0अ0सं0 83/07 धारा 60 EX. थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ ।

सोनू तिवारी पुत्र रूद्रमणि तिवारी निवासी अखंड नगर थाना अखण्ड नगर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 35 वर्ष का आपराधिक इतिहास-


01- मु0अ0सं0 88/2024 धारा 323,504,506 भादवि थाना अखण्ड नगर सुल्तानपुर ।
02- मु0अ0सं0 56/2014 धारा 307,394 भादवि थाना सत्यतहा जौनपुर ।
03- मु0अ0सं0 109/2012 धारा 307,398 भादवि थाना अखण्ड नगर सुल्तानपुर ।
04- मु0अ0सं0 110/2012 धारा 392,411 भादवि थाना अखण्ड नगर सुल्तानपुर ।
05- मु0अ0सं0 111/2012 धारा 307 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर ।
06- मु0अ0सं0 160/2012 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना अखण्ड नगर सुल्तानपुर ।
07- मु0अ0सं0 167/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर ।
08- मु0अ0सं0 250/2023 धारा 323,354ख, 452,504,506 भादवि थाना अखण्ड नगर सुल्तानपुर ।
09- मु0अ0सं0 396/2015 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना लम्भुआ सुल्तानपुर ।

Facebook Comments