प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र के रहने वाला एक युवक सोशल मीडिया पर संभल के सीईओ का बयान देखकर प्रतापगढ़ में भी सोशल मीडिया पर वह हाथ में कुल्हाड़ी लिए वीडियो बनाया की जो मन साल में 52 बार आता है होली एक बार मनाने तो नहीं तो गाली दे रहा था जो पिछले दो दिनों से लगातार वायरल हो रही थी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर रानीगंज क्षेत्र अधिकारी विनय प्रभाकर साहनी ने उसके खिलाफ मान्धाता थाना में मुकदमा दर्ज कराया  मांधाता थाना प्रभारी के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया है और मान्धाता थाना क्षेत्र के रहने वाला राज पटेल बताया गया

  https://www.facebook.com/share/r/1DFyNnm28m/

प्रेस नोट दिनांक 10.03.2025
थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।

सोशल मीडिया में फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने पर प्रतापगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।

धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने व समाज में संप्रवर्तन एवं सौहार्द पर प्रतिकूल असर डालने वाले वायरल वीडियो से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाले के विरुद्ध की गयी सख्त कार्यवाही

आरोपी को थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत वैशपुर पुल के पास से युवक को किया गिरफ्तार

एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना मान्धाता में 01 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया था

कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत थाना मान्धाता पुलिस का कड़ा एक्शन ।

सोशल मीडिया में एक युवक के द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने व समाज में संप्रवर्तन एवं सौहार्द पर प्रतिकूल असर डालने वाला आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना मान्धाता पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच की जा रही थी । थाना मान्धाता में अन्तर्गत धारा 196(2), 299 बीएनएस बनाम 01 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में थाना मान्धाता प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में उ0नि0 अनूप यादव मय हमराह का० पारस यादव द्वारा तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर फेसबुक आईडी से धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने व समाज में संप्रवर्तन एवं सौहार्द पर प्रतिकूल असर डालने वाला आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के प्रकरण से संबंधित अभियुक्त राज पटेल पुत्र दिनेश पटेल निवासी ग्राम पीपरपुर ढेमा थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के वैशपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 अनूप यादव मय हमराह का० पारस यादव थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।

बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपद वासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यू-ट्यूब, व्हाट्सएप ग्रुप अन्य किसी प्लेटफार्म इत्यादि पर धार्मिक, सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने वाली कोई भी फोटो/ वीडियो पोस्ट ना करें । जो भी व्यक्ति अराजकता फैलाकर कानून-व्यवस्था को प्रभावित करेगा या कोशिश करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । शांत एवं सुरक्षित समाज निर्माण में प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करें ।

Facebook Comments