अपनी पत्नी की मौत के बाद अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार वाले स्थान पर जमीन में कब्र बनवा दी उसके बाद अपनी पत्नी के बगल ही समाजसेवी ने अपनी भी वहीं पर पक्की कब्र बना दी और अपने भतीजे को बताया कि मेरे मरने के बाद मुझे इसी में दफन कर देना मौत के बाद उनके दिए गए वादे को निभाते हुए भतीजे ने उनके ही द्वारा बनाए गए कब्र में उनका दफन कर दिया

पूरा मामला है प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के छतार गांव के रहने वाले समाजसेवी नन्हेलाल यादव जिन्होंने अपने करने के पहले ही अपने गांव अपनी जमीन में खबर बनवा ली थी और अपने भतीजे को कहा था की मौत के बाद उसे ऐसी खबर में दफन कर देना

नन्हे लाल यादव की पत्नीबल्लहिन 63 वर्ष की मौत 2017 में हो गई थीं पत्नी की मौत के बाद नन्हे लाल यादव ने  पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिए अपनी जमीन में पक्की कब्र बनवाई। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के कब्र के बगल ही अपनी भी पक्की कब्र बनवाई।

और अपने भतीजों को  कहा कि जब मेरी मौत हो जाए उसके के बाद मेरे  शव को मेरे द्वारा बनाई गई इसी कब्र में मुझे दफन करना। मंगलवार को भोर में नन्हेलाल की मौत हो गई तो ग्रामीण उनका शव अंतिम संस्कार को शृंग्वेरपुर गंगा घाट ले जाने लगे। भतीजों ने विरोध कर उनकी कही बातें लोगों को बताईं। ग्रामीणों की सहमति के बाद नन्हेलाल का शव उनकी खुद की बनवाई कब्र में दफन किया गया।

Facebook Comments