Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

प्रतापगढ़ में सगे भाइयों द्वारा देर रात घर में खाना खाने के दौरान मारपीट कर घायल कर दिया गया था जिससे सरवर अली वारिफ अली घायल हों गए थे पुलिस एंबुलेंस की मदद से रानीगंज ट्रामा सेन्टर इलाज के लिए ले गई थी जहां इलाज़ के बाद सर में लगे चोट से खून बंद न होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था जहां दोनों भाइयों का इलाज चल रहा रविवार को घायल सरवर अली की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वाहिद,समद, महताब, व एक महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास के मुकदमा दर्ज कर लिया मामले की चांच पड़ताड़ कर रही सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि आपसी बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद हुआ था घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया गया मामले की जांच पड़ताल की जा रही मौके पर शांति व्यस्था कायम है

प्रतापगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां देर रात भाई ही भाई के लिए बन गए जान के दुश्मन सगे भाइयों में जमकर हुई मारपीट दो भाई गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर से मेडिकल कॉलेज के लिए हुए रेफर आपसी विवाद को लेकर पिता की मौत के बाद पांच भाइयों में आए दिन जमीन के लिए वाद विवाद होता रहता था शनिवार रविवार की मध्य रात लगभग 12:00 बजे तीन भाई एक राय हो कर अपने ही दो सगे भाइयों को मारने के लिए आ गए हाथ में कुल्हाड़ी रॉड लाठी डंडे लेकर घर में घुस कर मार पीट कर घायल कर दिए बीचबचाव करने आई घर की महिलाएं उनको भी मारपीट कर घायल कर दिए

घायल वारिफ का ट्रामा सेन्टर में इलाज़ करते डाक्टर

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना के दुर्गागंज चौकी क्षेत्र के नरसिंहगढ़ के रहने वाले सरवर अली 39 वर्ष पुत्र शौकत अली व वारिफ अली 41 वर्ष पुत्र शौकत अली का इनके सगे भाई वाहिद अली,50 वर्ष,समुद अली, महताब,से पुस्तैनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है आरोप है कि शनिवार रविवार की रात लगभग 12 बजे सरवर अली,वारिफ के साथ घर के अंदर बैठ कर खाना खा रहे थे तभी आरोपित लोग एक राय होकर आए और खाना खा रहे दोनों सगे भाई को मारने पीटने लगे महिलाएं आई तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिए आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित भाग निकले सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस की मदद से रानीगंज ट्रामा सेन्टर उपचार के लिए भेजा जहां से सरवर अली और वारिफ अली की हालत बेहदनाजुक देख मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया अन्य घायलों का इलाज ट्रामा सेन्टर में चल रहा मौके पर दुर्गागंज चौकी के एसआई अमित सिंह मौजूद मामले की जांच पड़ताल कर रहे है।

घायल सरवर का ट्रामा सेन्टर में इलाज़ करते हुए डॉक्टर

पुस्तैनी संपत्ति के लिए भाई ही भाई के बने है दुश्मन

संपति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में घायल का इलाज करते डाक्टर

शौकत अली की मौत लगभग 4 साल पहले हो गई। उनकीमौत के कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी की भी मौत हो गई इनके पांच बेटे है पिता की मौत के बाद जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया वाहिद अली घर बना रहे थे तो सरवर ने न्यायालय से स्टे कर दिया जिसके बाद भाइयों में विवाद बढ़ता गया सभी भाइयों में कई बार विवाद हो चुका है कई बार आसपास के जिम्मेदार लोग रिश्तेदारों ने विवाद को खत्म करने का प्रयास किया लेकिन हल नहीं हो सकता

मारपीट में घायल दो सगे भाई वारिफ अली और सरवर अली

भाइयों में गुटबाजी से बढ़ा विवाद

आसपास लोगो को माने तो पांचों भाई अम्मी अब्बू के मौत के पहले सब एक साथ हँसी खुशी रहते थे लेकिन उनके मौत के बाद  भाइयों में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया जब कोई भाई कुछ निर्माण कार्य करने लगे तो दूसरा भाई रोक दे सब अपने हिसाब से जमीन में बटवारा चाह रहे तीन भाई एक साथ एक राय होकर रहने लगे तो बचे दो भाई भी एक हो गए ऐसे में गुटबाजी से विवाद बढ़ता गया दो भाई एक साथ तो तीन भाई एक साथ रहते जिससे विवाद बढ़ गया

घायलों के साथ बच्चे महिलाएं भी आए ट्रामा बच्चों को देख हुए भावुक

मारपीट में घायल दोनो सगे भाइयों को उपचार के लिए पुलिस एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर लेकर आ रही थी तो घर की महिलाएं बच्चे भी घर छोड़ ट्रामा सेन्टर पहुंच गए यहां पिता को खून से लथपथ देखे रोने लगे बच्चों को रोता देख वारिफ भी रोने लगा तो 6 साल का मासूम बेटा से हाथ पकड़ कर पिता को बोला अब्बू न रोए पिता ने बेटे को गले लगा के रोने लगा

मारपीट में घायलों के साथ डर से घर से महिलाओं के साथ ट्रामा सेन्टर पहुंचे बच्चे रात 2 बजे की तस्वीर
ट्रामा सेन्टर में रात 2 बजे घायल सरवर को देख रोती पत्नी व बच्चे

  शाम को हुआ था दोनों पक्षों में विवाद

सूत्रों की माने तो दोनों पक्षों में शनिवार शाम 6 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसमें दोनों पक्ष के एक लोग घायल हो गए थे डायल 112 गई दोनों को थाना पर जा कर तहरीर देने और मेडिकल कराने की बात कह कर लौट आई थी पीड़ित के अनुसार चौकी पर तहरीर देने गए तो थाना भेज दिया गया थाना पर गया तो वहां कोई मिला ही नहीं गेट पर एक लोग थे बोले जाओ कल सुबह आए रात थाना से घर पहुंचे तो मारपीट हो गई

थाना प्रभारी श्रावण सिंह ने कहा दोनों पक्षों में शनिवार की शाम मारपीट हुई लेकिन कोई तहरीर देने नहीं आया उपनिरीक्षक दोनों पक्षों को चौकी बुलाए लेकिन तहरीर नहीं दिए रात में मारपीट हो गई मामले की चांच पड़ताड़ की जा रही

Facebook Comments