Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

आज रानीगंज में निकाला गया कैंडल मार्च… पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए निकला कैंडल मार्च

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए रानीगंज कस्बे में ट्रॉमा सेंटर से स्टेशन रोड तक निकल गया कैंडल मार्च

कैंडल मार्च में सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी रानीगंज प्रेस क्लब के महामंत्री रुस्तम अली खान रूबरू इंडिया के संपादक मुदस्सिर मेहंदी खान, मौलाना मोहम्मद सलमान नदवी ,नदीम सभासद,वसीम अहमद एडवोकेट,के साथ साथ समाजसेवी अंबुज यादव राहुल यादव वजहुल हक खान,अशफाक अहमद, जय सिंह यादव,मन्नू सभासद, अनुज पाण्डेय,आजाद, जाबिर, आमिर,साहिल नेता, फिरोज़, जैद एडवोकेट,सफीक,राहुल यादव, गुड्डू, अबू सूफियान, जावेद, ऋषभ उपाध्याय, संजय सिंह,आदि लोगों सहित क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित लोगों की अगुआई में निकाला गया कैंडल मार्च जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोगशामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजली दी और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की

आपको बता दे की रानीगंज तहसील में आज दूसरे दिन भी पहलगाम में हुये निर्मम हत्या को लेकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया

जिसमें भारी संख्या में लोग हुए शामिल मुस्लिम समाज के भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया साथ-साथ सभी समाज के लोग कैंडल मार्च मे हुए शामिल सभी ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

रानीगंज के क्षेत्राधिकार कार्यालय के पास से तहसील तक लोगों ने निकाला कैंडल मार्च के साथ बैनर पोस्टर और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ सब हाथ में दफ्तिया लिये हुए रैली मे शामिल हुए और उसमें लिखा था आतंकवादी मुर्दाबाद आतंकी हिंसा पर कठोर कार्रवाई हो आतंकी किसी धर्म जाती के नहीं तमाम तरह के स्लोगन के साथ लोग कैंडल मार्च में शामिल थे लोगों के अंदर आतंकियों के इस कायराना कार्य को लेकर आक्रोश था

कैंडल मार्च शांति प्रीय तरीके से निकाला गया सभी धर्म के लोग एक साथ कैंडल मार्च निकालकर एकता का परिचय दिया उसके उपरांत सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा

साथ ही साथ भारत सरकार से अपील की है कि सख्त से सख्त कार्रवाई करें और और असहाय लोगों के किए गए निर्संघ हत्या का बदला लें…!

Facebook Comments