प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, 103 गुमशुदा मोबाइल फोन किए बरामद

प्रतापगढ़। जनपद की पुलिस ने मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामलों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे “सीईआईआर (CEIR) पोर्टल मोबाइल बरामदगी अभियान” के अंतर्गत कुल 103 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

इन मोबाइलों की बरामदगी झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों और महानगरों से की गई है। इस सफलता का श्रेय जनपद के सर्विलांस सेल और थाना प्रभारियों की मेहनत, सतर्कता और तकनीकी दक्षता को दिया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत CEIR पोर्टल की मदद से गुमशुदा मोबाइलों की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें रिकवर किया गया। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे आम नागरिकों की खोई हुई कीमती संपत्ति उन्हें समयबद्ध रूप से वापस मिल सके।

जनता से अपील: यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए, तो वह तत्काल निकटतम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए और www.ceir.gov.in पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर मोबाइल ट्रैकिंग प्रक्रिया में सहयोग करें।

प्रतापगढ़ पुलिस का यह सराहनीय कदम आम जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और मजबूत करता है।

Facebook Comments