ब्रेकिंग न्यूज़ – प्रतापगढ़ में झमाझम बारिश से राहत की फुहार, किसानों के चेहरे खिले, खेतों में लौटी रौनक
प्रतापगढ़। बुधवार सुबह से जिले में हो रही झमाझम बारिश ने जहां तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है, वहीं इससे सबसे ज्यादा खुशी किसानों के चेहरों पर देखने को मिल रही है। लंबे इंतजार के बाद आसमान से बरसी राहत की बूंदों ने जिले के खेत-खलिहानों को नई ऊर्जा से भर दिया है।
सुबह होते ही घने बादलों के साथ शुरू हुई मूसलधार बारिश ने पूरे जनपद को तर-बतर कर दिया। लगातार होती बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे आम जनता ने गर्मी से राहत की सांस ली। लेकिन असली मुस्कान तो खेतों की ओर लौटते किसानों के चेहरों पर देखने को मिली।
धान, मक्का और अन्य खरीफ फसलों की बुवाई के लिए किसान कई दिनों से बारिश की राह देख रहे थे। आज की बारिश को ‘संजीवनी’ मानते हुए कई किसानों ने खेतों की जुताई शुरू कर दी है। रानीगंज के किसान इरफान, नियाज़ जमींदार,रामपाल यादव ने बताया, “ऐसी बारिश की हमें बहुत जरूरत थी, अब रोपाई का काम तेजी से शुरू हो जाएगा।”
कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी इसे इस मौसम की सबसे अहम बारिश करार दिया है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि बारिश के इस मौके का सही इस्तेमाल कर फसल की बुवाई तेजी से करें।
बारिश से जिले के तालाब, नहरें और जलस्रोत भी भरने लगे हैं, जिससे आने वाले दिनों में सिंचाई की सुविधा बेहतर होने की उम्मीद है।
गांव-गांव में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई बारिश का आनंद लेता दिखा, जबकि बाजारों में भी ठंडक का असर साफ देखा गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है।
प्रतापगढ़ में आज की बारिश सिर्फ मौसम का बदलाव नहीं, बल्कि किसानों के लिए उम्मीद की बारिश बनकर आई है। अगर यही सिलसिला कुछ और दिनों तक जारी रहा, तो यह खरीफ सीजन जिले के लिए रिकॉर्ड उत्पादन का दौर बन सकता है।