ब्रेकिंग न्यूज़: लालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी – चोरी व अवैध बम के साथ एक गिरफ्तार, कई घटनाओं का हुआ खुलासा
प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लालगंज पुलिस ने एक शातिर चोर रंजीत पुत्र रामसेवक (उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम कटरादुग्धा) को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 3750 रुपये की चोरी की रकम और 4 अवैध देशी बम बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के असरही पेट्रोल पंप के पास नहर पुलिया के पास हुई, जहां पुलिस टीम गश्त पर थी। पूछताछ में आरोपी ने मेढावा, कौड़ियाडीह व वीरभद्रपुर गांवों में हुई चोरी की घटनाओं को कबूल किया है। उसने यह भी बताया कि चोरी की घटनाएं उसने अपने साथियों पंचलाल वर्मा, अनिकेत पटेल, अमृतलाल पटेल और रामबरन पटेल के साथ मिलकर अंजाम दी थीं। पुलिस अब इन अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तारी के बाद विस्फोटक अधिनियम की धारा 4/5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही चोरी से जुड़ी तीन एफआईआर (192/25, 193/25, 202/25) में भी गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजेन्द्र राम, सुमित वर्मा और उनकी टीम का साहसिक योगदान रहा, जिन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी सफलता दर्ज की।
यह कार्रवाई न केवल कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करती है, बल्कि अवैध विस्फोटकों की बरामदगी के चलते सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहद अहम मानी जा रही है। प्रतापगढ़ पुलिस की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।