प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी वाराणसी से गिरफ्तार
थाना रानीगंज पुलिस टीम को मिलेगा प्रशस्ति पत्र और इनाम

प्रतापगढ़, 19 जुलाई 2025 — जिले की रानीगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को वाराणसी के नटेशर कैंट स्थित लच्छीपुरा कॉलोनी से दबोचा गया। इस कार्रवाई को थाना रानीगंज के उपनिरीक्षक गिरजा प्रसाद सिंह, बीट आरक्षी मुकेश और बीट आरक्षी अरुण ने अंजाम दिया।

पुलिस टीम ने तकनीकी और सूचनात्मक सतर्कता के बल पर कई दिनों से आरोपी पर नजर बनाए रखी थी। आखिरकार शनिवार को सफलता मिली और आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. सिराज पुत्र अब्दुल सत्तार, निवासी 15 लच्छीपुरा कॉलोनी, नटेशर कैंट, वाराणसी के रूप में हुई है। सिराज के खिलाफ प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाने में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गोवध और संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता शामिल है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को इनाम और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए बीट पुलिसिंग प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

 यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता, टीमवर्क और अपराध के खिलाफ सख्त रुख का उदाहरण है।
 रानीगंज पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Facebook Comments