दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता

प्रतापगढ़ (पट्टी)। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पट्टी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट जैसे संगीन मामलों में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी दीप धुरिया पुत्र जोखूराम धुरिया निवासी औराइन, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ (उम्र लगभग 21 वर्ष) को पुलिस ने बीबीपुर नहर पुलिया के पास से पकड़ा। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

आरोपी पर नाबालिग से जुड़े गंभीर आपराधिक आरोप हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था। इस गिरफ्तारी को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।

गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी पंकज राय, उपनिरीक्षक रोहित यादव और कांस्टेबल विश्वेन्द्र प्रताप सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम की सतर्कता और कार्यकुशलता की सराहना की जा रही है।

Facebook Comments