ब्रेकिंग न्यूज: हाई टेंशन लाइन पर ग्रामीणों का हंगामा, जेई का घेराव कर किया विरोध – अधिकारियों के आश्वासन पर माने लोग

रानीगंज (प्रतापगढ़):
शनिवार दोपहर कलीपुर मैंनहा गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ग्रामीणों ने अपने आवासीय क्षेत्र से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को लेकर अवर अभियंता (JE) अशोक कुमार श्रीवास्तव का घेराव कर दिया। यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब ग्रामीणों ने लाइन को दूसरी ओर शिफ्ट कराने की मांग को लेकर विरोध जताया।

ग्रामीणों में जीवनलाल, अशोक कुमार, शकुंतला, मोतीलाल, अजब लगाया सहित दर्जनों लोग शामिल थे। ग्रामीणों का कहना था कि 10 दिन पूर्व आए तूफान में एक पेड़ की डाल टूटकर हाई टेंशन तार पर गिर गई थी, जिससे दो खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और तार गिरने से नीचे बंधे मवेशी झुलस गए। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।

शनिवार को जब JE अशोक श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ खंभे गाड़ने पहुंचे तो ग्रामीणों ने कड़ा विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक लाइन को दूसरी दिशा से शिफ्ट करने का आश्वासन नहीं मिलेगा, वे काम नहीं होने देंगे।

स्थिति को बिगड़ता देख अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार यादव को ग्रामीणों से बातचीत करनी पड़ी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आवासीय क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए लाइन को दूसरी ओर शिफ्ट करने हेतु नया एस्टीमेट बनाकर जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

मुख्य बिंदु:

हाई टेंशन लाइन को लेकर ग्रामीणों ने किया JE का घेराव

तूफान से गिरे पेड़ की डाल से टूटी थी लाइन, मवेशी झुलसे

पुलिस फोर्स की मौजूदगी में भी नहीं हो सका खंभा खड़ा

अधिशासी अभियंता ने नई लाइन का एस्टीमेट बनवाने का दिया आश्वासन

यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। ग्रामीणों की सजगता और एकजुटता से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया।

Facebook Comments