प्रतापगढ़ में मुठभेड़ रानीगंज पुलिस की कार्रवाई में युवक घायल, मुठभेड़ के दावा
प्रतापगढ़।शुक्रवार देर शाम रानीगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज़ घटना हुई, जब पुलिस और एक युवक के बीच मुठभेड़ में युवक इंजमामुल पुत्र गुलहसन को गोली लग गई। यह घटना लच्छीपुर-जरियारी सड़क स्थित मठिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास लगभग 7:30 बजे के आसपास हुई। गोली युवक के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
पुलिस का कहना है कि युवक जरियारी गांव का निवासी है और बीते दिन इलाके में हुए गोलीकांड का नामजद आरोपी है। उसी की तलाश में पुलिस इलाके में दबिश दे रही थी, जहां मुठभेड़ हो गई।
पुलिस का दावा –
रानीगंज पुलिस ने इसे “सफल मुठभेड़” बताते हुए दावा किया कि अभियुक्त ने पुलिस पर भागने के प्रयास में विरोध किया और जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई।
पहले से था गोलीकांड में नाम
गौरतलब है कि गुरुवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के जरियारी गांव में हुए गोलीकांड में इंजमामुल समेत कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए थे। उसी मामले में एक आरोपी आशीष उर्फ बुलन्द को रानीगंज पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।और शाम को इंजमामुल से हो गया मुठभेड़
रसूख और भाग्य तय करेंगे बाकी आरोपियों का रास्ता?
अब सवाल उठता है कि बाकी नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे या फिर रसूख और संबंधों के बल पर किसी अन्य जनपद या अदालत में आत्मसमर्पण कर खुद को “मुठभेड़” से बचा लेंगे?
—






