प्रतापगढ़ में पुलिस का बड़ा एक्शन: चार वांछित बदमाशों से मुठभेड़, सामूहिक दुष्कर्म और लूट के मामलों में थे फरार
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश):
अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। बीते 24 घंटों के भीतर जिले के जेठवारा, महेशगंज और सांगीपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस की चार बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। सभी आरोपी गंभीर अपराधों में वांछित थे और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी।
जेठवारा: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से मुठभेड़
जेठवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बदमाशों — आतिफ और रियाज — को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। दोनों आरोपी थाना लीलापुर के डीहमेंहदी गांव के निवासी हैं और हाल ही में सामने आए किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म व वीडियो वायरल मामले में वांछित थे। मुठभेड़ में दोनों घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है।
महेशगंज: लूट के आरोपी से आमना-सामना
महेशगंज क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात बदमाश अंशु दुबे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपी प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है, और लूट के मामले में पुलिस को एक महीने से इसकी तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से अंशु घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सांगीपुर: सामूहिक दुष्कर्म का एक और आरोपी गिरफ्तार
वहीं, सांगीपुर थाना क्षेत्र में छैला बाबू सरोज नामक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। यह आरोपी भी जेठवारा सामूहिक दुष्कर्म कांड में वांछित था और प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से भी अवैध असलहा बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस का दावा: सभी बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद
इन सभी मुठभेड़ों के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध हथियार और गोली-बारूद मिले हैं। पुलिस अब आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
एसपी प्रतापगढ़ बोले: अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने साफ किया है कि जिले में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया गया है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट: [आपका नाम / संस्थान]

Facebook Comments





