मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी अपराधी घायल, दूसरा साथी गिरफ्तार

महेशगंज पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूटकांड का हुआ खुलासा

प्रतापगढ़। महेशगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अपराधी प्रतापगढ़, प्रयागराज और भदोही जिलों में कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी को उपचार के लिए महेशगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

घटना 30 जून को महेशगंज क्षेत्र के जैतापुर गांव में हुई थी, जब एक दुकानदार से स्कूटी पर जाते समय तीन अज्ञात बदमाशों ने बैग लूट लिया था। वारदात के बाद पुलिस ने जांच तेज की और मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात पूरेकिसनी नहर पुलिया के पास घेराबंदी की।

जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश उमेश पाल, निवासी घाटमपुर, नवाबगंज (प्रयागराज) के पैर में गोली लगी। उसके साथी नीरज उर्फ वकील पटेल, निवासी होलागढ़ (प्रयागराज) को मौके से दबोच लिया गया।

बरामद हथियार व सामान

एक तमंचा 315 बोर

एक तमंचा 12 बोर

दो जिंदा कारतूस

एक खोखा कारतूस

एक मोबाइल फोन

एक मोटरसाइकिल

इन दोनों अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड

इन पर प्रयागराज, भदोही और प्रतापगढ़ में लूट, चोरी, हमला, और अवैध हथियार रखने जैसे मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उमेश पाल पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमें

महेशगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। चेकिंग के दौरान सतर्कता और साहस से पुलिस ने अपराधियों को न केवल रोकने में सफलता पाई, बल्कि एक को घायल करते हुए मौके से हथियारों सहित दबोच लिया।

पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Facebook Comments