मूर्ति की आंखें चुराकर बेचने निकला था युवक, रानीगंज पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा


 आस्था से खिलवाड़ करने वाला गिरफ्तार, मंदिर से चुराई गई आंखें बरामद

प्रतापगढ़ | रानीगंज. हनुमान मंदिर की प्रतिमा से चुराई गई आंखों की गुत्थी को सुलझाते हुए रानीगंज पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। मंदिर से निकाली गईं चांदी जैसी धातु की दोनों आंखें बरामद कर ली गईं हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा, और उसके पास से मंदिर की मूर्ति की आंखें बरामद हुईं।

क्या है पूरा मामला?जामताली चौराहे के समीप एक मंदिर की मूर्ति की आंखें कुछ दिन पहले चोरी हो गई थीं। मामला गंभीर था, क्योंकि यह आम चोरी नहीं बल्कि धार्मिक आस्था से जुड़ा था। पुलिस ने मामले को चुनौती के रूप में लिया और चौकसी बढ़ा दी। शनिवार की रात सवैया तिराहे के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया और पूछताछ में मामला सामने आ गया।

 गिरफ्तार युवक कौन है?
विजय उर्फ विपिन गौतम
निवासी: खुशहालगढ़, थाना रानीगंज
इससे पहले भी युवक पर चोरी का एक केस दर्ज हो चुका है।

 बरामदगी:
पुलिस ने उसके पर्स से मूर्ति की दो सफेद धातु की आंखें बरामद कीं। पूछताछ में उसने बताया कि आंखें बेचने के इरादे से रानीगंज आया था।

️ आरोपी ने कहा
“मैं गरीब हूं, खर्चा चलाने के लिए कभी-कभी सामान चुरा लेता हूं। मुझे लगा ये आंखें कीमती धातु की हैं, इसलिए निकाल ली थीं।”

 कमान पर था पूरा अमला:
इस सफलता के पीछे एसपी डॉ. अनिल कुमार की सख्त निगरानी, ASP पूर्वी शैलेन्द्र लाल व CO रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी का कुशल पर्यवेक्षण रहा। पूरी टीम ने सूझबूझ और तत्परता से यह केस सुलझाया।

 मूर्ति की आंखें भले ही चुराई गई थीं, लेकिन रानीगंज पुलिस की पैनी नज़र ने आस्था की लौ बुझने नहीं दी। एक बार फिर भरोसे और कानून की जीत हुई है।

Facebook Comments