प्रतापगढ़ में प्रेम प्रसंग बना शर्मनाक तमाशा: दो युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचे, ग्रामीणों ने खंभे से बांध कर पीटा, वीडियो वायरल
प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नया पुरवा कोटा भवानीगंज गांव में रविवार सुबह एक अजीबो-गरीब और शर्मनाक घटना सामने आई, जिसने प्रेम और निजता की सीमाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पकड़े गए, ग्रामीणों ने सरेआम किया अपमान
रविवार की भोर में गांव के एक मकान में दो युवक संदिग्ध हालत में घुसे हुए पाए गए। जब घर के मालिक ने दोनों से सवाल-जवाब किया, तो युवक घबराहट में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उनकी हरकतों पर शक गहराया और घर मालिक ने शोर मचाना शुरू किया।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बात फैलते देर नहीं लगी। गुस्साए लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पास के बिजली के खंभे से बांध दिया। फिर, बिना किसी पुष्टि के, गांववालों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
प्रेम कहानी या जन भावनाओं की अदालत?
सूत्रों की मानें तो पकड़े गए युवक संग्रामगढ़ क्षेत्र के कामापट्टी गांव के निवासी हैं। दोनों रविवार सुबह-सुबह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आए थे। लेकिन ग्रामीणों की नजर पड़ने पर प्रेम कहानी सरेराह तमाशा बन गई।
पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने छोड़ दिए युवक
घटना की जानकारी मिलते ही लखपेडा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक गांव के लोग, बदनामी और कानून के डर से, दोनों युवकों को छोड़ चुके थे। इस बीच, वायरल वीडियो ने पुलिस को हरकत में ला दिया है।
संग्रामगढ़ थाना प्रभारी का बयान
थाना संग्रामगढ़ के प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस वीडियो की मदद से युवकों की पहचान कर रही है और मामले की पूरी तह तक जाकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सवाल खड़े करता है यह मामला…
यह घटना न केवल निजता के अधिकार पर चोट करती है, बल्कि समाज में अभी भी कानून से ऊपर ‘भीड़तंत्र’ की मानसिकता को उजागर करती है। क्या प्रेम करना अपराध है? और यदि युवक दोषी भी थे, तो क्या न्याय का हक भीड़ को मिल जाना चाहिए?
पुलिस से उम्मीद की जा रही है कि वह इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाए, चाहे वह युवक हों या भीड़ का हिस्सा बने ग्रामीण।
—
रिपोर्ट: रुस्तम अली, प्रतापगढ़
वायरल वीडियो से ली गई जानकारी के आधार पर हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं करते