प्रतापगढ़: संग्रामगढ़ में मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली — पुलिस को बड़ी कामयाबी
प्रतापगढ़: संग्रामगढ़ में पुलिस व स्वाट टीम से मुठभेड़, ज्वेलरी लूटकांड के दो आरोपी दबोचे, एक के पैर में लगी गोली
लूटकांड में अब तक कुल 5 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना के मास्टरमाइंड की तलाश जारी
मुठभेड़ के दौरान तमंचा, मोटरसाइकिल और लूट के आभूषण बरामद
प्रतापगढ़, 04 अगस्त 2025 — जनपद प्रतापगढ़ के थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र में ज्वेलरी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर रात संग्रामगढ़ पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूटकांड में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से एक के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई।

कैसे हुई मुठभेड़? पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित टीम बीते कई दिनों से लूटकांड में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में दिनांक 04 अगस्त की रात संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अस्थवा-मीरपुर रोड के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जबाबी कार्रवाई में एक आरोपी, सूर्यभान पटेल, पुत्र महेश पटेल, निवासी रामपुर गोहरी, थाना थरवई, जनपद प्रयागराज, के दाहिने पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी अंकित सोनी, पुत्र रामकृष्ण सोनी, निवासी सेवईत बाजार, थाना सोरांव, प्रयागराज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल सूर्यभान को तत्काल सीएचसी संग्रामगढ़ ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ज्वेलरी लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें एक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से लूट के गहने, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
घायल अभियुक्त: सूर्यभान पटेल, निवासी रामपुर गोहरी, प्रयागराज
गिरफ्तार अभियुक्त: अंकित सोनी, निवासी सेवईत बाजार, प्रयागराज
घायल अपराधी को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों अभियुक्त प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ क्षेत्र में हुई ज्वेलरी लूटकांड में नामजद थे।
क्या मिला पुलिस के हाथ?
पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का माल और हथियार बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
लगभग 3.740 किलो सफेद धातु के आभूषण
5.7 ग्राम सोने के गहने
एक तमंचा, कारतूस सहित
एक मोटरसाइकिल
लूटकांड का खुलासा
इन दोनों अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 28 जुलाई 2025 को संग्रामगढ़ क्षेत्र के गांव अवसानगंज में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था। इस मामले में अब तक कुल 5 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें दो पहले ही पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर पकड़े जा चुके हैं।
️ पहले से पकड़े गए आरोपी
1. नीरज पासी उर्फ कुलदीप भारतीय – गोली लगने के बाद गिरफ्तार
2. संजीव कुमार उर्फ तूफानी
3. अभिषेक सोनी उर्फ छोटे
पुलिस की जबरदस्त टीम व सक्रियता
यह कार्रवाई ASP (West) संजय राय, CO लालगंज आशुतोष मिश्रा, थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह भदौरिया और स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार चौरसिया के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम की तेज़ कार्यवाही, सटीक जानकारी और साहसिक जवाबी कार्रवाई से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।
मास्टरमाइंड की तलाश जारी
अब भी इस लूटकांड से जुड़ा एक अहम अभियुक्त फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, उसके पकड़े जाने के बाद पूरा गिरोह बेनकाब हो जाएगा।