बाघराय: घोड़े की रस्सी में फंसे युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा तिवारी महमदपुर के राजस्व ग्राम खरगापुर में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय प्रदीप कुमार की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, प्रदीप अपने घोड़े को चराने के लिए मैदान की ओर ले जा रहे थे, तभी अचानक घोड़ा अज्ञात कारणों से भड़क गया और तेज़ी से भागने लगा।
भागते समय प्रदीप का हाथ घोड़े से बंधी रस्सी में फंस गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और घोड़ा उन्हें काफी दूर तक घसीटता रहा। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घोड़े को काबू में किया, लेकिन तब तक प्रदीप की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि प्रदीप घोड़ा-बुग्गी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके तीन बच्चे हैं—बड़ा बेटा आशीष (25) जिसकी शादी हो चुकी है, छोटा बेटा बिकेन (22) और बेटी विभा (खुशी) जिनकी शादी बाकी है। अचानक हुए इस हादसे से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृत्यु की सूचना पर बाघराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में इस हादसे से मातम पसरा हुआ है।