प्रतापगढ़: रिटायर जेल सिपाही की बेटी बनने का झूठा दावा, युवती गिरफ्तार
नगर कोतवाली क्षेत्र के सगरा गांव निवासी रिटायर जेल सिपाही जितेंद्र मिश्र की मौत के बाद उनकी बेटी होने का दावा करने वाली युवती को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले में सिपाही की पत्नी ने युवती राधा देवी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया था।
जानकारी के अनुसार, 2022 में जितेंद्र मिश्र की मौत के बाद राधा देवी नामक युवती घर पहुंची और खुद को उनकी बेटी बताते हुए दावा किया कि नैनी जेल में तैनाती के दौरान उसकी मां से शादी हुई थी। हालांकि, पुलिस जांच में मामला संदिग्ध पाया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब डीएनए टेस्ट की बात आई तो युवती ने इससे साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने जालसाजी के आरोप में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Facebook Comments