चकमार्ग किनारे खड़ी वृद्धा की ई-रिक्शा की टक्कर से मौत

प्रतापगढ़। कंधई थाना क्षेत्र के बनी गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में वृद्धा की ई-रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बनी तेरहमील निवासी जमालुद्दीन की 62 वर्षीय पत्नी समीरुलनिशा रविवार दोपहर करीब दो बजे गांव स्थित चकमार्ग के किनारे लगे विद्युत पोल के पास कुछ महिलाओं से बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान गांव की बस्ती की ओर से आ रहा एक ई-रिक्शा तेज रफ्तार में आया और उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से समीरुलनिशा विद्युत पोल से जा टकराईं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्हें इलाज के लिए पट्टी कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।

गांव में हुई इस घटना से लोगों में शोक की लहर है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चकमार्ग पर अक्सर ई-रिक्शा और अन्य वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे रास्तों पर यातायात नियंत्रण के उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook Comments