सरखेलपुर में कबड्डी का जलवा: महदहा टीम ने मारी बाजी

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी क्षेत्र के सरखेलपुर गांव में सोमवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता रोमांच और उत्साह से भरपूर रही। यह प्रतियोगिता 55 किलोग्राम भार वर्ग की थी, जिसमें पट्टी क्षेत्र के महदहा गांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय का परचम लहराया। पूरे दिन चले इस खेल आयोजन को देखने हजारों की संख्या में लोग मैदान पर पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।

उद्घाटन समारोह से शुरू हुआ रोमांच

सरखेलपुर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ गांव के प्रधान अशफाक अहमद खान तथा पट्टी से जिला पंचायत सदस्य जुबैद अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष उमैर, उपाध्यक्ष इमरान और संरक्षक जुनैद खान जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे। उद्घाटनकर्ताओं ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके हौसले बुलंद किए। साथ ही, कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने अतिथियों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

26 टीमों ने लिया हिस्सा

सुबह से आरंभ हुई प्रतियोगिता देर शाम सात बजे तक चली। इस दौरान कुल 26 टीमों ने अपना दमखम दिखाया। इनमें जनपद प्रतापगढ़ के अलावा प्रयागराज, जौनपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी और कौशांबी से आई टीमों ने भी हिस्सा लिया। हर मुकाबले में खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती, ताकत और टीम भावना का परिचय दिया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।

फाइनल में कांटे की टक्कर

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पट्टी क्षेत्र के महदहा गांव की टीम और कौशांबी जिले के चायल क्षेत्र से आई टीम के बीच खेला गया। शुरू से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कबड्डी के हर दांव-पेंच पर दर्शकों की तालियां गूंज उठीं। मैच आखिरी क्षणों तक रोमांचक बना रहा, लेकिन निर्णायक पलों में महदहा की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए चायल की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

खिलाड़ियों और सहयोगियों का सम्मान

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में अब्दुल वाशिक, योगेन्द्र कुमार वर्मा, मेराज अहमद एडवोकेट, एजाज अहमद, अरबाज, शहीद अली, आदिल, अनिल और अबु सहमा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। सभी ने मिलकर आयोजन स्थल को सजाया और प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हजारों की भीड़ ने देखा रोमांच

गांव के खुले मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने पूरे दिन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। हर अंक पर तालियों की गड़गड़ाहट ने खेल का स्तर और भी ऊंचा कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय बाद इस क्षेत्र में इतनी बड़ी खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिससे गांव-क्षेत्र का माहौल पूरी तरह खेलमय हो गया।

अगले साल होगा ‘फुल कबड्डी’

आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष 55 किलोग्राम वर्ग की कबड्डी कराई गई है, लेकिन अगले साल ‘फुल कबड्डी’ का आयोजन किया जाएगा। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से और भी ज्यादा प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है।

पट्टी क्षेत्र के सरखेलपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता न केवल खेल भावना और अनुशासन का संदेश लेकर आई, बल्कि इसने ग्रामीण खेलों की परंपरा को भी नई ऊर्जा दी। महदहा की टीम ने जहां शानदार जीत दर्ज की, वहीं कौशांबी की टीम ने भी कड़ा मुकाबला कर खेल भावना का परिचय दिया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया और आने वाले समय में यहां और भी बड़े खेल आयोजनों की उम्मीद जगाई।

Facebook Comments