समाजवादी पार्टी की प्रतापगढ़ बैठक: संगठन को मज़बूती और MLC वोटर लिस्ट पर खास रणनीति

प्रतापगढ़।समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय मीराभवन, प्रतापगढ़ में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की। इस विशेष बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता बनाए रखना था। साथ ही MLC (विधान परिषद) मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जुड़वाने की रणनीति पर भी गहन विचार किया गया।

बैठक की शुरुआत में पार्टी पदाधिकारियों ने आगामी चुनावी परिस्थितियों पर चर्चा की और संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा की। बताया गया कि समाजवादी पार्टी की असली ताक़त उसका कैडर है, जिसे मज़बूत करके ही किसी भी चुनाव में जीत हासिल की जा सकती है।

संगठन की समीक्षा और आगे की रणनीति

बैठक में विधानसभा समिति, सेक्टर समिति, जोन समिति और बूथ समिति की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की । प्रत्येक स्तर पर सक्रियता को बढ़ाने पर बल दिया गया। हर विधानसभा क्षेत्र में जिम्मेदार प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, जो अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को और सक्रिय करेंगे।

बैठक में यह भी तय किया गया कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए नियमित बैठकों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बूथ स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने से चुनावी रणनीति को धार मिलेगी और आम कार्यकर्ता तक पार्टी का संदेश प्रभावी ढंग से पहुँच पाएगा।

MLC मतदाता सूची पर खास नज़र

बैठक का सबसे अहम बिंदु MLC (विधान परिषद) चुनाव से जुड़ा रहा। पार्टी पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि MLC मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों के नाम जुड़वाना ज़रूरी है। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई और तय किया गया कि आने वाले दिनों में ज़मीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

पदाधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की समितियों से जुड़े तमाम जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और संगठन को मजबूती देने के संकल्प को दोहराया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल सत्ता की राजनीति नहीं करती बल्कि जनता की आवाज़ को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लिए गए प्रमुख निर्णय

हर विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।

MLC वोटर लिस्ट में अधिकतम नाम जुड़वाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

नियमित बैठकों और समीक्षा से संगठन को सक्रिय रखा जाएगा।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा और परिषद चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी की रणनीति है कि बूथ स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक मजबूती से चुनावी मैदान में उतरा जाए।

बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं को सन्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहें, जनता के मुद्दों को उठाएँ और संगठन के कामकाज को और प्रभावी बनाएं।

कार्यक्रम के अंत में अब्दुल कादिर जिलानी ने कहा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में संगठन को और अधिक मज़बूत करने तथा जनता की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का संकल्प दोहराया

Facebook Comments