प्रतापगढ़: शराब के नशे में युवक ने हाईवे पर किया बवाल, यातायात आधे घंटे रहा ठप
प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के बाबागंज इलाके में गुरुवार शाम हाईवे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने बीच सड़क पर अजीब हरकतें शुरू कर दीं। परशुरामपुर गांव निवासी अमन शर्मा नाम का यह युवक शाम करीब पांच बजे शराब पीकर हाईवे पर पहुंचा और वाहनों को रोककर हंगामा करने लगा। उसकी हरकतों से करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक अचानक हाईवे पर उतर आया और आते-जाते बड़े वाहनों को हाथ देकर रोकने लगा। जब ट्रक और बस चालक गाड़ी रोकते, तो वह सड़क पर नाचने लगता। देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मोबाइल से उसकी करतूत का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद युवक ने हद पार कर दी और अपने कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में सड़क पर नाचने लगा। इस दृश्य से वहां मौजूद महिलाओं को काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा और कई ने शर्म से नजरें झुका लीं।
लगभग 30 मिनट तक चले इस तमाशे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। गाड़ियों की लंबी कतारें दोनों ओर खड़ी हो गईं और लोग परेशान होकर युवक को समझाने-बुझाने की कोशिश करने लगे। हालांकि युवक नशे में इतना धुत था कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। अंततः स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को पकड़कर समझाया और उसके घर भिजवाया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अमन शर्मा शराब का आदी है और आए दिन नशे की हालत में गांव व आसपास के इलाकों में हंगामा करता रहता है। कई बार परिजन भी उसकी आदतों से परेशान होकर उसे रोकने-टोकने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वह बाज नहीं आता। गुरुवार को उसकी हरकतों ने सड़क पर लोगों को काफी परेशान किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति रही, लेकिन मौके पर पुलिस दिखाई नहीं दी। अगर समय रहते पुलिस पहुंचती तो जाम और तमाशे की नौबत न आती। फिलहाल वायरल वीडियो में युवक की करतूत चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ऐसे शराबी युवकों पर समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नशे की हालत में हाईवे पर उतरना न केवल खुद की जान के लिए खतरा है बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि शराबियों पर सख्ती बरती जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर समाज में बढ़ते नशे की लत और उसके दुष्परिणामों को उजागर किया है। अमन शर्मा की हरकत जहां स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बनी, वहीं यह मामला प्रशासन के लिए भी एक चेतावनी है कि समय रहते कदम न उठाए गए तो स्थिति और बिगड़ सकती है।