प्रतापगढ़ शुक्रवार रात करीब आठ बजे पट्टी कोतवाली क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में 40 वर्षीय राजेश कुमार वर्मा की मौत हो गई। वह रमईपुर गांव से अपने घर सधईपुर लौट रहे थे, तभी भरोखन नहर के पास उनकी बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में वे बाइक का संतुलन खो बैठे और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा।

गंभीर रूप से घायल होने पर परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। लेकिन रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस खबर के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

राजेश कुमार वर्मा अपने पीछे पत्नी कुसुम वर्मा और दो मासूम बच्चों – 12 वर्षीय तरुण वर्मा और 8 वर्षीय अनुज कुमार – को छोड़ गए हैं। पिता के निधन की खबर से दोनों बच्चे सदमे में हैं और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ग्रामीणों ने बताया कि राजेश स्वभाव से बेहद मिलनसार और मददगार थे। गांव में उनके निधन की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ उनके घर पर उमड़ पड़ी। परिजनों और स्थानीय लोगों की आंखों में आंसू थे। सभी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन से परिवार को आर्थिक मदद और उचित मुआवजा देने की मांग की है।

इस घटना ने एक बार फिर खराब सड़कों, किनारों पर बने गहरे गड्ढों और सड़क पर घूमते आवारा जानवरों की समस्या को उजागर कर दिया है। क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही इस पर ध्यान दे, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

Facebook Comments