प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। थाना आसपुर देवसरा पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल भी सीज की है।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना आसपुर देवसरा पुलिस ने सोमवार को यह कार्रवाई की।

नहर पुलिया के पास छिपा था आरोपी

थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में उ0नि0 अजय कुमार अंचल मय हमराह हे0का0 पवन नायक व का० लालबहादुर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि धौरहरा नहर पुलिया के पास एक युवक असलहा लेकर मौजूद है।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा नाजायज 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने युवक की पहचान शनि सरोज पुत्र रामकृपाल सरोज निवासी गौरा पूरेबदल थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में की।

मोटरसाइकिल भी सीज

आरोपी घटना स्थल पर एक होण्डा साइन मोटरसाइकिल (नम्बर यूपी 72 ए.के. 9693) से पहुंचा था। पुलिस ने वाहन को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों पर रोक लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई।

पुलिस का सख्त रुख जारी

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध असलहों और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने टीम को सराहना देते हुए कहा कि इस तरह की कार्यवाही अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का काम करेगी।

Facebook Comments