प्रतापगढ़ में सीएम योगी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर जनपद प्रतापगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में शहर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

ड्रोन कैमरों से हाई-टेक निगरानी

कार्यक्रम स्थल और शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों के जरिए रियल-टाइम निगरानी शुरू कर दी गई है। मुख्य मार्गों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और उन क्षेत्रों पर खास नजर रखी जा रही है, जहां अव्यवस्था या अप्रिय घटना की संभावना रहती है। ड्रोन कैमरों की मदद से किसी भी स्थिति को तुरंत मॉनिटर कर कार्रवाई की जा सकेगी।

हैलीपैड का निरीक्षण – सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से जांच

सीएम योगी के आगमन से पहले पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने हैलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं और सुरक्षा उपायों की गहनता से जांच की। ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारियों और जवानों को उन्होंने सतर्कता व अनुशासन के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था पर विशेष फोकस

पुलिस ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के साथ ही यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया है। सीएम के काफिले के मार्गों की सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था और वैकल्पिक रूट तय किए जा रहे हैं, ताकि आम जनता को भी किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

पुलिस बल मुस्तैद – खुफिया तंत्र भी सक्रिय

जनपद में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की निगरानी की जा सके। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है।

जनता से सहयोग की अपील

पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात भी कही गई है।

Facebook Comments