एक ही रात दो घरों में लाखों की चोरी – चौदह दिन में तीसरी वारदात, पुलिस की लापरवाही से बढ़े चोरों के हौसले

रखहा/संवाद न्यूज एजेंसी प्रतापगढ़ जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव में बुधवार-गुरुवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। घटना करीब रात दो बजे की बताई जा रही है। चोरों ने ताले तोड़े और कच्ची दीवार फांदकर घरों में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर दिए।

कैसे हुई वारदात?

आहट पाकर जागी महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।
🔹 पहले मामले में – गांव निवासी एजाज अहमद की पत्नी रजिया बेगम, जो बच्चों के साथ कच्चे मकान में अकेली रहती हैं, के घर से चोरों ने सोने की दो बालियां, दो नाक की कील और ₹5 हजार नगद चोरी कर लिए।
🔹 दूसरे मामले में – बगल के इकरार अहमद जो बुजुर्ग हैं और पत्नी के साथ घर पर रहते हैं, उनके घर से चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर आलमारी से सोने का झुमका, तीन सोने की अंगूठियां और बहू-बेटे के कीमती कपड़े चोरी कर लिए।

पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दो सप्ताह पहले गांव के ही छंगू पाल के घर हुई चोरी में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उस मामले को चौकी प्रभारी बेलखरनाथ ने संदिग्ध बताकर मुकदमा तक दर्ज नहीं किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 दिनों से गांव में बाइक पर संदिग्ध लोगों की आवाजाही हो रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।

गांव में दहशत और आक्रोश

लगातार 14 दिन में तीसरी चोरी से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर चोरी की घटनाओं का खुलासा और रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, तो वे सामूहिक रूप से पुलिस अधीक्षक से मिलकर दिलीपपुर पुलिस की लापरवाही की शिकायत करेंगे।

थाना प्रभारी से संपर्क न हो सका

इस घटना पर प्रतिक्रिया जानने के लिए दिलीपपुर थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल नंबर कवरेज एरिया से बाहर बताता रहा।


ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हुए हैं, जिसके चलते गांव में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैं।

Facebook Comments