प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के कसेरूवा गांव में रविवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण और सामान चोरी हो गए। घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी बबलू यादव, जो वर्तमान में सीआरपीएफ में पदस्थापित हैं, का परिवार घर पर रहता है। घटना के समय बबलू यादव की पत्नी किसी कार्यवश गांव में गई हुई थीं जबकि घर के अंदर उनकी बहू अपने कमरे में आराम कर रही थी। जब वह देर शाम कमरे से बाहर निकली तो दूसरे कमरे का दरवाजा खुला देखकर हैरान रह गई। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे दो बक्सों के ताले टूटे पड़े थे और उनमें रखा सोने का हार, मंगलसूत्र, कान के टप्स, पायल समेत लाखों के आभूषण व कीमती सामान गायब था। चोरी का मंजर देखकर महिला स्तब्ध रह गई और तुरंत शोर मचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ घर पर जुट गई। सरे शाम हुई इस चोरी ने गांव वालों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सूचना पाकर रानीगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला चोरी का प्रतीत हो रहा है, लेकिन घटनाक्रम संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
सरे शाम लाखों की चोरी की यह वारदात न सिर्फ कसेरूवा गांव बल्कि पूरे दुर्गागंज इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाए जाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।