प्रतापगढ़। फतनपुर थाना क्षेत्र के बिच्छूर (सनपुरा) गांव निवासी राकेश तिवारी (37) की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राकेश रायगढ़ में ट्रक पर लदा सामान उतरवा रहे थे। इसी दौरान मजदूरों के हाथ से लोहे का एक बड़ा टुकड़ा फिसलकर सीधे उनके सिर पर आ गिरा। अचानक हुए इस हादसे से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त राकेश मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। तभी मजदूरों के हाथ से नियंत्रण छूटने के कारण लोहे का भारी टुकड़ा नीचे गिरा और सीधे उनके सिर पर लग गया। तेज चोट लगते ही राकेश मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। पास में मौजूद मजदूर तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद राकेश को मृत घोषित कर दिया।
राकेश की मौत की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव बिच्छूर (सनपुरा) में शोक की लहर दौड़ गई। घर पर जैसे ही खबर पहुँची, परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी ज्योति का गम से बुरा हाल है और बच्चे अपने पिता की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं। परिवारजन तुरंत ही शव लेने के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हो गए हैं।
बताया जाता है कि राकेश की माँ का पहले ही निधन हो चुका है। अब इस हादसे ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। उनके दो छोटे बेटे—अर्पित (14) और महादेव (10) हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। पूरे गांव में इस हादसे की चर्चा है और लोग परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुँच रहे हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि राकेश मिलनसार और मेहनती व्यक्ति थे। परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए ही बाहर रहकर काम करते थे। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।