शुक्रवार की देर शाम घर के करीब बोई गई फसल देखने गए किसान पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के सरखेल पुर गांव निवासी रामराम सिंह उर्फ नन्हे 57 वर्ष उडैयाडीह बाजार के समीप बाइक के कारीगर है। दोपहर से बूंदाबांदी होने पर वह गैराज से घर आ गए,शाम 6 बजे के आसपास घर से कुछ दूर पर फ़सल देखने पहुंचे खेत में छुपे जंगली सुअर हमला कर दिया हमले में रामराज के पैर सिर हाथ में गंभीर चोट आई, रामराज द्वारा सुअर को पकड़कर पटक दिया जहां उसकी भी मौत हो गई शोर-शराबा सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे रामराज को लेकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए जहां इलाज के बाद शनिवार सुबह घर भेज दिया गया।
घटना के बाद से गांव में उनके घर लगातार लोग उन्हें देखने पहुंच रहे हैं ग्राम प्रधान अशफाक अहमद भी उनके घर पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना साथ ही साथ उनका हर संभव मदद का भरोसा दिलाया