बड़ी खबर – प्रतापगढ़ स्पेशल टीम की बड़ी कामयाबी/कार्यवाही
वाराणसी से दबोचा गया ₹25,000 का इनामी अपराधी 2018 से था फरार – कोतवाली नगर पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
प्रतापगढ़। SP दीपक भूकर के निर्देशन और सख्त निगरानी में जनपद की पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस एवं स्पेशल टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी आमिर पुत्र समीम को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला जिसमें थे फरार
यह मामला 02 जुलाई 2018 का है। कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री को अभियुक्त आमिर पुत्र समीम निवासी लल्लापुर कुल्लेडार, जिला वाराणसी ने अपने साथी फरमान पुत्र मोईनउद्दीन, निवासी भैसौना (हरिकापुर), थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ की मदद से बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
जब वादिनी ने आमिर से संपर्क किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मरवाने की धमकी दी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में धारा 363, 366, 504, 506, 376डी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से अभियुक्त फरार चल रहा था।
#एसपी दीपक भूकर की सख्त नीति का परिणाम
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने थाना प्रभारी कोतवाली नगर श्री सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में यह सराहनीय कार्रवाई की।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर टीम ने वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर अभियुक्त आमिर को गिरफ्तार किया।
—
🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: आमिर पुत्र समीम
स्थायी पता: लोहता धमरिया, गुलजार नगर कॉलोनी, थाना लोहता, जनपद वाराणसी
वर्तमान पता: लल्लापुरा कुन्ना द्वार, थाना सिगरा, जनपद वाराणसी
इनाम: ₹25,000/-
अभियोग: धारा 363/366/504/506/376डी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में कोतवाली नगर पुलिस एवं स्पेशल टीम के ये अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे —
उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी,
स्पेशल टीम प्रभारी अर्जुन सिंह, हे0का0 महेश सिंह, हे0का0 कमलेश कुमार यादव, का0 आनन्द यादव, का0 सुनील यादव, का0 विरेन्द्र यादव व का0 बृजेश सिंह।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को दी बधाई
एसपी प्रतापगढ़ दीपक भूकर ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनपद में अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
📍 स्पेशल टीम पुलिस की यह सफलता जनपद पुलिस की सतर्कता, टीमवर्क और बेहतर रणनीति का परिणाम है। इससे जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।









