प्रतापगढ़ जिले में रेलवे पटरी के पास मिली युवक की हत्या का देल्हूपुर थाना पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी सूरज मिश्रा, निवासी भुपिया मऊ, कोतवाली देहात को मान्धाता रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा होते ही क्षेत्र में हलचल मच गई है, वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर राहत की सांस ली है।

घटना देल्हूपुर थाना क्षेत्र की है, जहां 15 नवंबर की रात विश्वनाथगंज रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने मृतक के भाई के माध्यम से पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने सूरज मिश्रा पर शक जताया। परिजनों का कहना था कि मृतक 15 नवंबर, 2025 को अपने दोस्त सूरज के साथ शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

पुलिस ने संदेह के आधार पर सूरज मिश्रा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान सूरज मिश्रा पुलिस के सामने टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह मृतक को शादी में शामिल होने के बहाने 15 नवंबर की शाम भावलपुर गांव के पास रेलवे लाइन किनारे ले गया था। वहां दोनों के बीच उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई।

सूरज के अनुसार, विवाद के दौरान रात करीब 8 बजे जब प्रयागराज से प्रतापगढ़ की ओर ट्रेन गुजर रही थी, उसने गुस्से में मृतक को जानबूझकर तेज रफ्तार ट्रेन की ओर धक्का दे दिया। धक्का लगने से मृतक का सिर ट्रेन के डिब्बे की सीढ़ी से टकरा गया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल अवस्था में वह पटरी के बगल झाड़ियों में जा गिरा।

आरोपी ने यह भी बताया कि घटना के बाद उसके शर्ट पर खून लग गया था और झड़प के दौरान शर्ट फट भी गई थी। घबराकर उसने शर्ट को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से खून से सनी फटी शर्ट बरामद कर ली है, जिसे केस के अहम साक्ष्य के रूप में कब्जे में लिया गया है।

देल्हूपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बरामद हुए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी विवाद से शुरू होकर एक योजनाबद्ध हत्या में बदल गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे पटरी किनारे मिलने वाला शव पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। लेकिन पुलिस की तत्परता और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर की गई जांच ने मामले को कम समय में सुलझा दिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

घटना के खुलासे को लेकर सीओ रानीगंज ने बताया:

“पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता थी। आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है और उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस किसी भी आपराधिक वारदात को बर्दाश्त नहीं करेगी।”

Facebook Comments