Pratapgarh News Update
दिलीपपुर में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, लूट का आरोपी गोली लगने से घायल, तमंचा व बाइक बरामद

प्रतापगढ़: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें लूट का आरोपी वेद प्रकाश (पुत्र महेश कुमार शर्मा, निवासी मिसीद्दीपुर) घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस टीम ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार 10 नवंबर को करनपुर खुझी, शीतलागंज (दिलीपपुर) में एक वृद्ध महिला से लूट की घटना हुई थी। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। बुधवार देर शाम थाना प्रभारी अंकुर कैथवास व उनकी टीम को आरोपी की लोकेशन मिली तत्काल सतर्कता दिखाते हुए थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर दिलीपपुर के ही नजियापुर के जंगल में घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ हो गई।

पकड़े गए आरोपी के पास से

लूट में प्रयुक्त पीली धातु का लॉकेट

एक अवैध तमंचा

घटना में इस्तेमाल की गई बाइक
बरामद हुई है।


वेद प्रकाश के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिछले 24 घंटों में यह जनपद में दूसरी पुलिस मुठभेड़ है। कल कोहंडौर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के नेतृत्व में चल रहे अभियान का असर जिले में साफ दिखाई दे रहा है, जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

— PratapgarhNews

Facebook Comments