प्रतापगढ़ से ब्रेकिंग—कुंडा फिर दहला, पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या, दूसरा बेटा गंभीर
प्रतापगढ़। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के सरियावा गांव में शनिवार की शाम उस समय अफरा–तफरी मच गई जब सरेशाम हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की यह वारदात क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली रही।
मिली जानकारी के अनुसार सरियावा के पूर्व प्रधान गुड्डू के दो पुत्र गांव में मौजूद थे, तभी सपा नेता तनवीर और उसके भाइयों पर दोनों पर सीधे गोली चलाने का आरोप है। गोली लगने से बड़े बेटे फुरकान (उम्र करीब 20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल युवक गंभीर हालत में पहले कुंडा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे तुरंत गंभीर स्थिति देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। फुरकान को कुंडा सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
गले में गोली लगने से फुरकान की तत्काल मौत होने की पुष्टि मेडिकल टीम ने की है। घटना के बाद सरियावा गांव में तनाव फैल गया। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल गांव भेजा गया। कुंडा कोतवाल अवन दीक्षित, एएसपी और सीओ कुंडा स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थितियों को नियंत्रित किया। पुलिस ने पूरे गांव को सुरक्षा घेरे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरियावा गांव में कई दिनों से प्रधानी को लेकर तनाव चल रहा था, जिसे हत्या का कारण बताया जा रहा है। पूर्व प्रधान गुड्डू और विपक्षी पक्ष के बीच विवाद पहले भी सामने आ चुका है, लेकिन गोलीकांड के बाद मामला पूरी तरह से उग्र हो गया है।
कुंडा क्षेत्र अक्सर आपराधिक घटनाओं और राजनीतिक चर्चाओं को लेकर सुर्खियों में रहता है। इस ताजा हत्या ने क्षेत्र में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों को लगाया गया है।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं प्रशासन हालात को सामान्य बनाने में जुटा है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सरे शाम चली गोली एक युवक घायल तो एक की हुई मौत गले में लगी गोली फायरिंग और हत्या से इलाके में फ़ैली सनसनी
Pratapgarh से बड़ी खबर सामने आ रही है
सपा नेता तनवीर और उसके भाइयों ने सरियावा के पूर्व प्रधान गुड्डू के दो पुत्रों को मारी गोली –
एक की मौके पर ही मौत दूसरे की हालत गंभीर,प्रयागराज रेफर।
मृतक युवक का नाम फुरकान उम्र करीब 20वर्ष बताई जा रही है
मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे कुंडा कोतवाल अवन दीक्षित।ASP CO भी निकले कुंडा
कुंडा सीएचसी में डॉक्टरों ने प्रधान पुत्र को किया मृत घोषित।
कुंडा कोतवाली के सरियावा गांव का है मामला
सपा नेता तनवीर और उसके भाइयों ने किया ये हमला पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या सरियावा के पूर्व प्रधान गुड्डू के दो पुत्रों को मारी गोली
एक की मौके पर ही मौत दूसरे की हालत गंभीर प्रयागराज रेफर
मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे कुंडा कोतवाल अवन दीक्षित
कुंडा सीएचसी में डॉक्टरों ने प्रधान पुत्र को किया मृत घोषित
मामला कुंडा कोतवाली के सरियावा गांव का
अक्सर चर्चाओं में रहने वाला कुंडा फिर हत्या से आया सुर्खियों
प्रधानी का चुनाव बताया जा हत्या की वजह


