चार सुतली बम बरामद, आरोपी पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज
सरकारी कार्य में बाधा और धमकी प्रकरण में त्वरित कार्रवाई, आरोपी को भेजा जेल
निर्वाचन में व्यवधान डालने वालों पर पुलिस सख्त, विशेष अभियान जारी
प्रतापगढ़। थाना कंधई पुलिस ने सरकारी अभिलेख क्षतिग्रस्त करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी फैज मोहम्मद को चार देशी सुतली बमों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना 26 नवंबर 2025 की है, जब ग्राम ताला निवासी फैज मोहम्मद प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर SIR फॉर्म को लेकर विवाद करने लगा। सरकारी प्रक्रिया में बाधा डालते हुए उसने अभिलेखों को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर उसने वादी के साथ मारपीट कर चोटें पहुँचाई, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
घटना के आधार पर थाना कंधई में मु0अ0सं0 283/2025 धारा 121(1), 132, 352, 351(2), 324 बीएनएस के तहत आरोपी फैज मोहम्मद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल तथा क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उ0नि0 अमित सिंह व उनकी टीम को सफलता मिली।
मुखबिर की सूचना पर दीवानगंज–मंगरौरा रोड स्थित भटान बस्ती मोड़ के पास से आरोपी फैज मोहम्मद (उम्र 43 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके कब्जे से चार नाजायज देशी सुतली बम बरामद हुए। इस बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 286/2025 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें पहले से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, छेड़खानी, धमकी, मारपीट और अब विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसकी हरकतों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बनता था।
प्रतापगढ़ पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि निर्वाचन की प्रक्रिया में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।








