प्रतापगढ़। महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने प्रतापगढ़ जनपद के एक परिवार की खुशियां छीन लीं। रानीगंज थाना क्षेत्र के जरियारी गांव निवासी विशाल पाल (24 वर्ष) पुत्र राजेश पाल, जो महाराष्ट्र में रहकर ड्राइवर का काम करता था, की दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

मृतक की फाइल फ़ोटो

ट्रैवल्स की गाड़ी चलाता था विशाल, डंपर से भिड़ंत में मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार विशाल लंबे समय से महाराष्ट्र में रहकर एक ट्रैवल कंपनी की गाड़ी चलाता था। 28 नवंबर की देर रात वह समृद्धि एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था। इसी दौरान बीजापुर के पास आगे चल रहे एक डंपर को ओवरटेक करते समय उसकी ट्रैवल गाड़ी अनियंत्रित होकर डंपर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विशाल को संभलने का मौका भी नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

जेब में मिले आधार और मोबाइल से हुई पहचान

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एक्सप्रेस-वे सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पास से police को आधार कार्ड और मोबाइल फोन मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान पक्की हुई। तुरंत ही प्रतापगढ़ स्थित परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी गई। समाचार मिलते ही परिजन बदहवास हो उठे और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया।

पोस्टमार्टम के बाद रविवार शाम घर पहुंचा शव

परिजन जल्दी ही महाराष्ट्र पहुंचे और सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव लेकर रवाना हुए। रविवार शाम जब शव अपने पैतृक गांव पहुंचा तो माहौल शोक में डूब गया। गांव और रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी, हर किसी की आंखें नम थीं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

प्रयागराज में होगा अंतिम संस्कार

देर शाम परिजन शव को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए, जहां मृतक विशाल पाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के लोगों का कहना है कि विशाल परिवार का सहारा था और उसकी अचानक मौत से पूरा परिवार टूट गया है।
इस दर्दनाक हादसे से गांव में गहरा शोक व्याप्त है और हर कोई विशाल के निधन को बेहद दुःखद मान रहा है।

Facebook Comments